
Govinda को बर्बाद करने के पीछे कौन था?
90’s के दौर में बॉलीवुड फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले Govinda हिंदी सिनेमा के उभरते हुए सितारों में अपना दर्ज कराते ही जा रहे थे, एक वक्त था जब फैंस सिर्फ उनका नाम सुनकर ही सिनेमाघरों को हाउस्फुल कर दिया करते थे, 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा ने एक के बाद एक लगातार कई हिट फिल्में दी। लेकिन वो कहते हैं न की जो समय की कद्र नहीं सका, समय उसे उसके हाल पर छोड़ देता है। और ऐसा ही कुछ हुआ 80 और 90 के दशक में छा जाने वाले गोविंदा के साथ।
तो आखिर ऐसा तो क्या हुआ की इस सितारे ने हथियार ही डाल दिए ? नसीब, शोला और शबनम और महाराजा फिल्म में गड़े गए उनके किरदार लम्बे समय तक याद रहते है। वैसे सुपर हिट फिल्में तो गोविंदा(Govinda ) की बहुत सारी थी लेकिन इन् फिल्मों में अभिनय बहुत ही शानदार लगा था। कॉमेडी और इमोशनल सीन में उनका कोई जवाब नहीं था।
उस समय ये साहब सबसे हॉट एंड हैंडसम और एक बेहतरीन actor हुआ करते थे। उनके बारे में अक्सर अखबारों में खबर आती थी की अभिनेता गोविंदा का लंच चांदी के लंच बॉक्स में आता है और वह खाने के लिए चांदी के बर्तनो का ही use करते हैं काफी महँगी गाड़ियों का जिक्र भी हुआ करता था और की गोविंदा किस किस चीज़ों के शौकीन हैं। मगर करियर जैसे जैसे कामयाबी की सीढी चढ़ती गई वैसे वैसे ही उनका घमंड और लापरवाही भी परवान चढ़ता गया। सुनने में आता था की वह शूटिंग सेट में इतने लेट पहुँचते थे की बाकि स्टार थके हारे घर जाने की तैयारी करने लग जाते थे मगर गोविंदा थे सुपरस्टार और फिर प्रोडूसर का पैसा भी तो लगता था न! Govinda के चलते सर सेट नाराज ही रहता था
हर एक दिन का सुबह ९ बजे शूटिंग होती मगर गोविंदा जी सेट पर पहुंचते थे शाम के ७ बजे , बोलिये ये भी कोई बात हुई भाई? न किसी की सुनना किसी की कदर करना बस यह दोनों चीज़ ले डूबी उनको। उन्होंने वक़्त की इज्जत नहीं की तो वक़्त ने उनकी इज्जत नहीं की।
उन्होंने कई सारी गलतियां की, जिसके कारण उनका कैरियर ढलान पर चला गया। उन्होंने सही फिल्में चुनने ने में भी ध्यान नहीं दिया और अपनी फिटनेस को भी नजर अंदाज कर दिया दिया था। इसके अलावा वो कुछ समय के लिए राजनीति में भी चले गए थे, जिसके कारण वो फिल्मों पर कम ध्यान देने लगे थे। इसके अलावा कुछ डायरेक्टर्स के साथ भी उनके मतभेद हो गए थे।
गोविंदा की बड़ी गलती थी डेविड धवन से झगड़ा. गोविंदा ने जब डेविड धवन से झगड़ा किया, तो डेविड ने गोविंदा को काम देना कम कर दिया. कम काम धीरे धीरे बंद होगया,, एक समय था जब गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कई सुपरहिट फ़िल्में दीं, लेकिन दोनों के झगडे के बाद गोविंदा का करियर ग्राफ नीचे गिरने लगा. काम न मिलने को बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके गोविंदा ने अपने करियर के फ्लॉप होने का कारण बॉलीवुड के कुछ लोगों को बताया है. एक्टर का हमेशा से कहना है कि कुछ लोगों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश की थी जिसके कारण उनके करियर की नैय्या डूब गई. वहीं दूसरी तरफ गोविंदा के करीबी दोस्त रहे और bollywood के डायरेक्टर टीनू ने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर की बड़ी गलती का खुलासा किया था .
इस गलती ने डुबाया Govinda का करियर गोविंदा के दोस्त टीनू जी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे सुपरस्टार आसमान से जमीन पर पहुंचा. टीनू जी ने कहा, ‘गोविंदा कभी काम पर नहीं आते और कामचोरी करते थे. वहीं जब भी काम पर आते थे तो एक लाजवाब एक्टर होते थे.’ टीनू जी ने कहा,’ गोविंदा ने शोला शबनम, आंखें और बड़े मियां और छोटे मियां’ जैसी हिट फिल्में दी हैं., ‘वो बहुत अच्छे हैं, टैलेंड हैं लेकिन जो टाइम की कद्र नहीं करता, टाइम उसकी कद्र नहीं करता है.’ टीनू जी ने गोविंदा के बारे में बताते हुए कहा, ‘अचानक’ फिल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने मेकर्स को खूब अपने पीछे दौड़ाया था, वह कभी टाइम पर नहीं पहुंचे. अचानक के लिए एक सीन शूट करना था जो काफी दिनों तक लेट हो रहा था, तब गोविंदा से अपील की गई. तो गोविंदा ने फरमाइश करते हुए कहा, ‘उनके लिए ताज होटल का रूम बुक कर दो, सुबह वहीं से 11 बजे शूट के लिए पहुंच जाऊंगा. पूरा दिन टीम इंतजार करती रही लेकिन गोविंदा नहीं पहुंचे, शाम में यश चोपड़ा गाड़ी से घूमने निकले तब उन्होंने देखा गोविंदा एक कॉलेज के बाहर नाच रहे थे यानी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.’ अब आप इससे ये अंदाज तो लगा ही सकत है की गोविंदा ने अपने directors को कितना disappoint किया वो इतने नाराज होगए की आज की date में कोई भी डायरेक्टर उनके साथ काम ही नहीं करना चाहता।
और अगर वही कई और reasons की बात करे तो उन्मे गोविंद और सलमान के बीच की नाराजगी भी एक बड़ा रोल play करती है. कहा जाता है कि सलमान और गोविंदा की दोस्ती भी काफी गहरी थी। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव के चलते दोस्ती का सफर खत्म हो गया जिसने भी chichi के career पर दाग लगा दिया । सलमान और गोविंदा की लड़ाई की वजह सलमान की फिल्म दबंग को बताया जाता है। दरअसल, खबरों के अनुसार सलमान ने गोविंदा से वादा किया था कि वो ‘दबंग’में गोविंदा की बेटी को ब्रेक देंगे। लेकिन दबंग के किसी भी पार्ट में सलमान खान ने गोविंदा की बेटी को नहीं लिया जिसकी वजह से उनकी दोस्ती खत्म हो गई।
इनकी दोस्ती टूटने के बाद Govinda के बॉलीवुड में कनेक्शन और भी कमजोर हो गए पर ये वजह यही खत्म नहीं होते है. कहा जात है की शादी शुदा हों के बाद भी गोविंदा अपना दिल रानी मुखर्जी को दे बैठे थे ,,, जी हाँ गोविंदा और रानी 90’s की सुपरहिट जोड़ी थी और दोनों एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे. फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में साथ में काम करने के दौरान गोविंदा का दिल रानी पर आ गया था ,,, और वही रानी तो शुरुआत से ही गोविंदा की फैन थीं. गोविंदा का खुशमिजाज नेचर रानी को खूब पसंद आया एक्ट्रेस को उनसे प्यार हो गया ,,, chichi रानी के प्यार में इस कदर पड़ गए थे की वो अपनी पत्नी तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे और तो और वो रानी के लिए घर छोड़कर उनके साथ रहने के लिए भी चले गए थे पर जैसे ही अफेयर की बात सुनीता तक पहुंची तो दोनों कपल में काफी लड़ाई झगड़े होने शुरू होगई बात तलाक तक पोहच गई गई ,,,, लेकिन फिर गोविंदा को अपनी इतनी बड़ी मिस्टैक का एहसास होता है वो सुनीता से माफी मांगते है और रानी को डम्प कर देते है ,,,, पर रानी को डम्प करके बेचारे गोविंदा बुरी तरह से फस गए ,,, क्योंकि रानी ने की डम्प होने के बाद आदित्य चोपड़ा से शादी ,,, अब जिस यश राज फिल के लिए एक टाइम गोविंदा ने 34-34 फिल्में एक साथ साइन की उन्ही पर इस production हाउस ने ban laga दिया ,,, और एक झटके में सदी के सुपर स्टार के पास अब एक भी फिल्म नहीं थी काम करने को
आपको क्या लगता है गोविंद के करिअर के बर्बाद होने में किसका हाथ था गोविंदा का या रानी मुखर्जी का।