Home आश्चर्यजनक तथ्य यहां भीख मांगने के लिए बनवाना पड़ेगा license !!

यहां भीख मांगने के लिए बनवाना पड़ेगा license !!

दोस्तों भीख मांगना कोई प्रोफेशन तो नहीं है पर ये भी सच है कि कई लोग भीख मांगकर अरबपति बन गए हैं और भिखारियों को तो कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता क्योंकि उनके फटे हुए कपड़े देखकर इनकम टैक्स विभाग भी धोखा खा जाता हैं…वैसे तो दोस्तो किसी भी देश में भीख मांगना गैर कानूनी है पर दोस्तों वर्ल्डमैप पर एक शहर ऐसा है जहां भीख मांगना गैर कानूनी नहीं है बल्कि यहां तो भीख मांगने के लिए सरकार खुद license देती है..दोस्तों इस शहर का नाम है  eskilustuna जो कि स्वीडन का एक शहर है… इस शहर में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस बनाना पड़ता है …. दोस्तों इस लाइसेंस को बनाने के लिए भिखारी को  21 euro  यानी 1875 रुपये देने पड़ते है…साथ ही हर तीन महीने में अपना लाइसेंस Renew भी कराना पड़ता है..

Also read | आखिर कैसी होती है LOC  पर एक सोलजर की जिंदगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *