
इन 5 इंडियन क्रिकेटरों के पास हैं सबसे महंगे घर
Virat Kohli के घर की कीमत
आज तक आपने सिर्फ अमिताभ का जलसा, शाहरुख़ के मन्नत और सलमान के गैलेक्सी के बारे में ही सुना होगा. लेकिन आज की इस विडियो में हम आपको लेकर चलेंगे. आपके चहेते cricketers के आलिशान घरो की सैर कराने तो चलिए शुरू करते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है कोहली(Virat Kohli) भाई का,, जो पिछले कई सालो से दुनिया के बेस्ट सपोर्टसमैन की लिस्ट में टॉप पर अपना नाम जमाये बैठे हैं. कोहली क्रिकेट से अच्छी खासी मोटी रकम कमाते है. और इसी मोटी कमाई से इन्होने मुंबई के Mumbai के वर्लि इलाके में Omkar Tower के 35th floor पर एक बड़ा सा apartment लिया है. जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए हैं. इनके मुंबई वाले घर में विराट और अनुष्का अपना ज्यादातर समय स्पेंड करते है. इस घर की बालकनी में अच्छी खासी धुप आती हैं,,, जहाँ बैठकर अनुष्का शर्मा अकसर पिक्स क्लिक करवाती हैं,, और उन्हें अपने instagram पर शेयर करती हैं. Mumbai के अलावा विराट कोहली का एक और घर भी हैं, जोकि हरियाणा के गुरुग्राम में हैं. गुरुग्राम के इस आलिशान बंगले में स्विमिंग पूल, जिम, एक्वेरियम से लेकर टेरेस गार्डन जैसी सारी luxurious facilities अवैलबल हैं.
इस लिस्ट में अगला नाम आता है, आज कल क्रिकेट में अपने हर शॉट से सभी को चौका देने वाले Hardik Pandya के luxurious villa की. पिछले कुछ सालों में हार्दिक ने अपने बल्ले के जादू से न जाने कितने ही bollers की नींदे उड़ा दी हैं. इतने सालो में हार्दिक ने सिर्फ पॉपुलैरिटी ही नहीं कमाई हैं, पॉपुलैरिटी के साथ साथ इन्होने अँधा पैसा भी कमाया हैं. और इसी कमाई से उन्होंने अपने भाई krunal pandya के साथ मिलकर Mumbai के पॉश एरिया खार में 8 बीएचके का आलीशान apartment ख़रीदा है. इनका ये luxurious apartment 3838 square foot में फैला हुआ हैं. इस घर में साथ रहते हुए हार्दिक और krunal दोनों मैदान के साथ साथ अब घर की जिम्मेदारी को भी साथ में उठाते हैं. इनके महल जैसे दिखने वाले इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. इस घर ने इन्होने अपनी जरूरत के हिसाब से एडवांस मशीनों वाले gym को सेट करवा रखा हैं. इस घर में gym के अलावा एक प्राइवेट थिएटर, स्काई लाउंज, बड़ा सा स्विमिंग पूल, के साथ साथ इनडोर गेमिंग ज़ोन भी मौजूद है.
हमारे अगले क्रिकेटर हैं, हेलीकाप्टर शोर्ट देने वाले MS Dhoni…… धोनी हमेशा से ही सबसे अलग है, जहाँ बाकि खिलाडियों ने अपने घर को सजाने के लिए बड़े बड़े डिज़ाइनर और architecture लगवाए हैं,,, वाही धोनी ने अपने रांची के घर का नक्शा खुद डिजाईन किया हैं. और यकीन मानिये इनके हाथो से डिजाईन किया इनका ये घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं. इनके इस आलिशान घर में बड़े से lawn और swimming pool के अलावा कई सारी ऐसी facilities है जो आपको हैरान कर देगी,,. धोनी के इस घर की कीमत करीब 40 करोड़ रुपयों के करीब हैं. पर इसके अलावा ये भी सच है,,, कि अगर ये घर किसी बड़े शहर में होता तो इस घर की कीमत आज सौ करोड़ से कम की नहीं होती. खैर इतना तो साफ है कि जिस तरह Mahi का शांत दिमाग मैदान के अंदर चलता है, उसी तरह उनका दिमाग मैदान के बाहर भी चलता है,, वरना Dhoni कोई professional architect या engineer तो हैं नहीं. फिर भी उन्होंने खुद ही इतना बढ़िया डिज़ाइन खुद ही कर लिया।
अब जब क्रिकेट की यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल की बात हो गयी हो तो जरा अब आपका ध्यान क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले Sachin Tendulkar के घर की तरफ ले चलते हैं. Sachin ने अपने सपनो के महल को मुंबई के Bandra में बसा रखा हैं. Sachin Tendulkar ने इस घर को साल 2007 में करीब 39 करोड़ रुपयों में खरीदा था. तेंदुलकर की ये आलिशान हवेली 1926 में बनाई गई थी,,, जिसे ‘दोराब विला’ के नाम से जाना जाता था. 6,000 स्क्वायर फीट में फैले इनके इस घर में सचिन की फेवरेट जगह उनका गार्डन है,,, जहाँ उन्हें अकसर आराम करते हुए देखा गया हैं. शांत एनवायरनमेंट वाले इस गार्डन में एक लाइन में खड़े ताड़ के पेड़, इस गार्डन को काफी खूबसूरत लुक देते हैं. इसके अलावा उनके गार्डन में एक छोटा तालाब और कई ट्रॉपिकल पौधे भी हैं, इस गार्डन को सचिन ने बिलकुल ऐसे बना रखा है कि मुंबई के बारिश के मजे ये इसमें बखूबी लुट सकते हैं. बताया जाता है कि इनके इस घर में कुल पाँच floors है, इसमें से ऊपर के दो floors तो सचिन के परिवार के लिए है… और बाकी बची हुई जगह मेहमानों के लिए रखी गयी है. Sachin के घर में अलग अलग तरह की सुविधाओं के साथ साथ एक बड़ी सी parking की facilities भी हैं.
अब बात करते है Sourav दादा के घर की . इनका घर किसी पैलेस से कम नहीं हैं… और आखिर हो भी क्यों आख़िरकार सौरव कलकत्ता के सबसे रईस फैमिली से belong करते हैं. महल की तरह दिखने वाला इनका ये घर कोलकत्ता के बेहाला में हैं. इस खूबसूरत और आलीशान palace के बारे में कहा जाता है…. कि यहाँ पर luxurious facilities से लेस करीब करीब चालीस कमरे है. इनके घर का हर एक कमरा दिखने में किसी five star hotel से भी ज्यादा royal है. और हो भी क्यूँ न …. ऐसे ही इन्हें Prince of Kolkata थोड़ी ही कहकर बुलाया जाता हैं.
Prince of Kolkata के महल से निकलने के बाद चलिए चलते है,,, शर्मा जी के लड़के के घर में यानी Rohit Sharma के घर…. इंडियन cricket team के captain के पद पर विराजमान Rohit Sharma ने हाल ही में कुछ समय पहले Mumbai के Worli इलाके में एक बड़ा सा apartment ख़रीदा हैं. इनके इस फाइव स्टार जैसे दिखने वाले apartment में spa के साथ साथ स्विमिंग पूल और जिम जैसी सारी उप टू डेट एडवांस फसिलिटी मौजूद हैं. इस घर को ऐसे बनाया गया है,,, कि यहाँ के balcony से खड़े होकर देखने पर Arabian Sea का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है. रोहित के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ के आस पास है.
आलिशान घरो के मालिक की लिस्ट में अगला नाम है, Ravindra Jadeja के बंगलो का,,,cricket field में आज की तारिख में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी है,जो Ravindra Jadeja जैसी बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिका निभा सकता है. अपने इसी शानदार परफॉरमेंस की कमाई से इन्होने अपने दम पर आज चार मंजिला इमारत खड़ी की हैं. जिसमे आज वो रहते हैं. इस घर में Advance facilities के साथ साथ करीब 30 कमरे है. royalty और comfort वाले इनके इस बंगले की कीमत आज 14 करोड़ से भी ज्यादा है.. और इसकी interior designing देखने लायक है.
हमारी इस लिस्ट में आखिरी नाम हैं. Yuvraj Singh का….दुश्मन टीम के छक्के छुड़ाने वाले युवराज एक lavishing लाइफस्टाइल के साथ top class घर में रहते हैं. 16 हज़ार square feet में फैला इनका घर किसी शाही महल से कम नहीं नज़र आता है. करीब 25 कमरों के साथ साथ ये घर इतना ज्यादा बड़ा है…. कि आप यहाँ घूमते घूमते थक जाएँगे. इसके अलावा घर में lift, parking lot, spa और swimming pool जैसी सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है. अब इतने सारे key features के साथ जाहिर सी बात हिं कि घर की market value भी हाई होगी. इस घर की कीमत करीब 70 करोड़ रूपए हैं. इस शाही घर के अलावा इनके पास Mumbai के posh area में भी एक बड़ा सा भी flat है.