
फिल्मों में कैसे शूट होता Car Blast Scene
दोस्तों फिल्म में जब हीरो और विलेन के बीच फाइटिंग Scene चल रहा होता है तो हम खुद को सीटी बजाने से नहीं रोक पाते…और अगर फिल्म में कार ब्लास्ट और कार चेंजिग Scene हो तो पैसा वसूल हो जाता है….
दोस्तों एक्शन फिल्मों में कई कारों का एक कार का पीछा करना और फिर एक के बाद एक Cars का हवा में उड़कर ब्लास्ट होना हमारे दिल की धड़कने बड़ा देता है…बोले तो बिना कार ब्लास्ट सीन के एक्शन फिल्म में मजा नहीं आता…
पर दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि फिल्मों में ये कार ब्लास्ट सीन कैसे शूट होते है…क्या इसके लिए असली कारों को बम से उड़ाया जाता है…..दोस्तों आपके इस सवाल का जवाब इस वीडियो में छिपा है..
..दोस्तों डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोमा पर सेटअप तैयार करते है…असली कार की जगह कार टॉय का इस्तेमाल होता है…फिर टेबल पर ढेर सारा पाउडर बिछा कर एक ट्रक तैयार किया जाता है…..जैसे इस वीडियो में दिखाया जा रहा है……
दोस्तों डॉयरेक्टर सीन शूट से पहले हर कार को मार्क कर देता है ताकि एडिटिंग में आसानी हो जाए…फिर सभी Cars पर ग्लू लगाकर उन्हें जला दिया जाता है…दोस्तों एडिटिंग के समय वीएफएक्स का इस्तेमाल कर कोरोमा पर शूट हुए शॉर्ट रियल कार ब्लास्ट में कंवर्ट कर दिए जाते हैं..
….दोस्तों कार ब्लास्ट सीन के लिए असली कारों को जलाने में बहुत सारा पैसा खर्च होता है यही नहीं इससे सेट पर दुर्घटना होने का भी डर होता है ….जिस वजह से फिल्म मेकर्स इस तरह कोरोमा पर कार ब्लास्ट का सेटअप तैयार करते हैं