
फिल्मों में एक्टर्स का double role कैसे दिखाया जाता है ??
दोस्तों बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर साउथ सिनेमा ही क्यों ना हो…double role वाली फिल्में हर जगह देखने को मिल ही जाती है…कई फिल्मों तो एक्टर्स के ट्रिपल रोल भी होते हैं ..
और ये सिलसिला आज से नहीं 60-70 के दशक से चला आ रहा है….राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सभी पर्दे पर डबल रोल प्ले कर चुके हैं..
और एक्टर्स को तो छोड़िए अब तो यूट्यूबर्स तक डबल रोल का यूज कर अपने वीडियोज क्रिएटिव बनाने लगे है…
लेकिन ये डबल रोल सीन शूट होते कैसे हैं…..खासतौर पर वो सीन्स जिसमें एक ही शक्ल के दो कैरेक्टर्स एक साथ नजर आते हैं….
वैसे तो इसके कोई बड़ी साइंस नहीं छिपी है क्योंकि ये सब एडिटिंग और कैमरा टैक्निक्स का कमाल है….पर फिर भी डबल रोल सीन शूट कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है…
क्योंकि इसके लिए Editing और कैमरा टैक्निक्स के साथ-साथ Scene Coordination पर भी काम करना पड़ता है…वरना एक छोटी सी गलती और पूरी फिल्म बर्बाद
डबल रोल वाले कैरेक्ट्रस के सीन को एक ही एक्टर दो बार शूट करता है.
लेकिन एक्टर को इस दौरान इस बात का ख्याल भी रखना होता है कि उसे अपने डायलॉग को बोलने के साथ-साथ बिना दूसरे कैरेक्टर की बात सुने उस पर एक्सप्रेशन भी देने होते हैं….बाद में दोनों शॉर्ट्स को एडिटिंग में मर्ज कर दिया जाता है..
Also read | Allopathy या Ayurveda? कौन सी साइंस है बेहतर ?
वहीं बात फाइटिंग सीन्स या फिर गले मिलने वाले सीन्स की करें तो इसके लिए मूवीज में बॉडी डबल का इस्तेमाल होता है…
इसलिए जब भी आप डबल रोल वाले कैरेक्टर्स का कोई ऐसा सीन देखते हैं जिसमें दोनों फाइटिंग कर रहे हो तो उसमें एक कैरेक्टर का फेस दिखाया जाता है और दूसरे की सिर्फ बैक साइड दिखाई जाती है….तो देखा ना इन छोटी छोटी ट्रिक्स से कैसे हमारी आंखों को धोखा दिया जाता है…..