
कैसे धर्मेंद्र, सनी, बॉबी देओल की मुसीबतों में Salman Khan ने दिल खोलकर मदद की।
आखिर कैसे सलमान खान ( Salman Khan ) ने मुसीबत पड़ने पर धर्मेन्द्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल की दिल खोलकर मदद की।
शोले के जय धर्मेन्द्र पाजी का सलमान खान ( Salman Khan ) से एक अलग रिश्ता रहा है। जब-जब इनके परिवार पर कोई मुसीबत आई है तब तब सलमान खान ही थे जो उनकी मदद के लिए सबसे पहले खड़े मिले,,, इनके दोनों बेटों की बान्डिंग हमारे चुलबुल पांडे के साथ काफी शानदार है, और इसी को देखते हुए अब लोगों को ऐसा लग रहा है कि सलमान सनी देओल की नैया पार लगाने में उनकी मदद करने वाले हैं,,,, असल में गदर फिल्म में नल उखाड़ने के बाद से सनी ने इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा कुछ नहीं उखाड़ा, उनकी औनी पौनी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं और पिछले दस सालों से उनके करियर में सूखा पड़ा हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि सल्लू मियां अब सनी पाजी की आने वाली गदर 2 को हिट कराने के लिए दिन रात एक करने को तैयार हैं
उड़ती उड़ती खबरें जो चल रही हैं वो ये कहती हैं कि सलमान खान ( Salman Khan ) ने गदर 2 को हिट कराने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं पठान की ही तरह गदर 2 में सल्लू भाई का कैमीओ तो नहीं होने वाला। तो अब आप थोड़ा ठहर जाओ और अपने दिमाग को रेस्ट दीजिए क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। लेकिन बिग बॉस शो हर तरह से इस फिल्म को प्रमोट करेगा। ऐसा पहली बार नहीं है सलमान खान देओल परिवार के लिए खड़े हुए हो इससे पहले भी उन्होंने कई बार ऐसा किया है। कहा जाता है कि रेस 3 में बॉबी को लेने की एक बड़ी वजह उन्हें फिर से इंडस्ट्री में पहचान दिलाना था
और धरम पाजी सलमान के बहुत करीबी रहे हैं, ऐक्टर धर्म करीब 50 साल से इंडस्ट्री में ऐक्टिव हैं। और ऐसे में बहुत सारी बड़ी फिल्मों का वो हिस्सा भी रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान, धर्म पाजी के बहुत बड़े फैन हैं। आज भी वो सल्लू भाई के फेवरेट हीरो हैं। सलमान ने “प्यार किया तो डरना क्या” में धर्मेन्द्र के साथ काम भी किया था और कहा जाता है कि इस फिल्म में काम करने के लिए legend ऐक्टर धर्म ने एक भी पैसा नहीं लिया था। उनका इस पर कहना था कि सलमान खान उन्हें उनकी जवानी के दिनों की याद दिलाते हैं। वो भी सलमान खान की तरह ही हैं एकदम साफ, शर्मीले लेकिन मुंहफट।
तो वहीं धर्म पाजी के बड़े बेटे सनी देओल की बात करें तो सनी के साथ भी सलमान खान ( Salman Khan ) का गहरा नाता रहा है। जब सलमान का करिअर बिगड़ रहा था तो सनी ने ही उनकी मदद की थी। अब दरअसल हुआ कुछ यूं था कि जब सलमान फिल्मों में नए थे तब सनी एक बहुत बड़े स्टार बन चुके थे। हर कोई सनी के साथ फिल्में करना चाहता था। और वहीं दूसरी तरफ मैंने प्यार किया के हिट होने के बाद सलमान खान को उस तरह के रोल नहीं मिल पा रहे थे जो उनके करिअर को ऊंचाईयों तक ले जाए।
ऐसे में सलमान (Salman Khan) ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका करिअर फ्लॉप हो रहा है तब सनी देओल और संजय दत्त के साथ वो काम करना चाहते थे। इससे उनके खाते में एक हिट फिल्म आ जाती। सलमान खान ने सनी देओल के साथ सुपर हिट फिल्म जीत में काम किया था जिससे उनके करिअर को एक बूस्ट मिला था। फिल्मों से हट कर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो सनी देओल और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं। कई मौकों पर दोनों एक साथ नजर भी आ चुके हैं। दोनों कई इंटरव्यू में एक दूसरे के लिए बहुत सारा प्यार और रीस्पेक्ट भी दिखा चुके हैं वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई बॉबी के करिअर को बचाने में भी सलमान खान का काफी बड़ा हाथ है। अब जैसा कि आप को पता ही होगा बॉबी देओल अपने पिता और भाई की तरह ही फिल्मों में काम करते थे और इन्हें काफी फ़ेम भी मिला। इन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुवात बरसात फिल्म से की थी जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट थी। बॉबी ने हमराज, अजनबी जैसी सुपर हिट फिल्में भी की, जिनके गाने और कहानी दोनों ही लोगों को खूब पसंद आई थी । लेकिन एक टाइम के बाद उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया था और उन्हें अचानक ही ऐसा समय देखना पड़ा जब कोई भी उन्हें अपनी फिल्मों में काम नहीं देना चाहता। एक इतनी बड़ी फिल्म family से होने के बावजूद भी इन्हें कोई भी पूछता तक नहीं था। अब आते हैं हमारे सल्लू भाई जो अपनी फिल्म रेस 3 में बॉबी देओल को एक बड़ा मौका देते हैं। कहा जाता है इस फिल्म के बाद बॉबी देओल के करिअर को दोबारा एक ऊंची उड़ान मिली। और इस फिल्म के बाद उन्हें हाउस्फुल 3 जैसे कॉमेडी और बिग बजट फिल्म में कास्ट किया जाता है। इतना ही नहीं इन्हें और भी कई बड़े फिल्में ऑफर होती है जिसके बाद बॉबी देओल सलमान खान की तारीफ़ों के पुल बांध देते हैं। और वो कहते हैं कि सलमान खान एक शानदार आदमी हैं और उनका दिल बहुत बड़ा है।
उन्होंने ऐसा सिर्फ मेरे लिए ही नहीं किया है बल्कि वो जिसकी भी दिल से परवाह करते है हर उस इंसान की वो मदद जरूर करते हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ मैं उन्ही कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हूँ जो सलमान खान के खास हैं। सलमान खान ( Salman Khan ) के लिए बॉबी देओल आगे ये भी कहते हैं कि उन्होंने मुझे रेस 3 में काम करने का मौका दिया जो मेरे और मेरे करिअर के लिए बहुत ही नई सी शुरुवात थी। लोग मुझे परदे पर देखना भूल गए थे इसलिए एक नएपन के साथ उन्होंने मुझे देखा और पसंद किया। आज की नई पीढ़ी ने तो मुझे कभी देखा ही नहीं था लेकिन सलमान की फिल्म तो हर कोई देखना चाहता है इसलिए इसका फायदा मुझे भी हुआ और लोगों ने मेरे काम को प्यार दिया।
इसके बाद ही मुझे आश्रम जैसी वेब सीरीज मिली जिसने मुझे एक अलग पहचान दी। फिल्मों के अलावा OTT पर भी मुझे पहचान मिली। आपको बता दें mx player पर आने वाली वेब सीरीज आश्रम एक सुपर हिट इंडियन वेब सीरीज हैं जिसने हर एक रिकार्ड ब्रेक कर दिया है। इस फिल्म में बॉबी देओल की ऐक्टिंग खूब पसंद किया गया और इस सीरीज का हर सीजन खूब हिट रहा। अब इसका क्रेडिट भी कहीं न कही सलमान भाई को ही जाता है जिन्होंने सनी देओल के रुके हुए करिअर को दोबारा पटरी पर ला दिया।