
इंडियन आर्मी की ताकत के पीछे क्या राज है?
Indian Army: करीब 78 सालो से दुनिया की सबसे ऊँची जगह पर राज करने वाले, और -60 डिग्री की कडाके की ठंड में भी अपनी सरहद की रक्षा करने वाली इंडियन आर्मी हर भारतीय का गर्व है. ये बिना भनक लगे ही दुश्मन को खत्म करने का जज्बा रखती है. इंडियन आर्मी के पास इतने एडवांस हथियार है जिनसे दुनिया की बड़ी से बड़ी सेना को मिनटों में खत्म कर सकती है.
आज की इस विडिओ में हम आपको बताएंगे की कैसे इंडियन आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतरीन आर्मड फोर्सेस मे से एक है और कौन से वो हथियार है, जिससे इंडियन आर्मी दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मड फोर्सेस मे गिनी जाती है।
`इंडियन आर्मी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्मी(Army) है, इनके पास 4000 से ज्यादा बैटल टैंकस, 2200 से ज्यादा एयरक्राफ्ट , 300 से ज्यादा शिप्स, 20 सबमरीन, और 2 एयरक्राफ्ट कैरियर्स है। भारत के पास BMD यानि बलिस्टिक डिफेन्स मिसाइल मौजूद है। जिससे अगर कोई देश भारत पर मिसाइल से हमला करेगा तो उसे बीएमडी मुहतोड़ जवाब देता है। इस अग्नि v मिसाइल की रेंज करीब 5000 से 8000 है, जिसकी वजह से अग्नि वी भारत पर चारों तरफ से 5000-8000 km तक आंच भी नहीं आने देता। और जल्द ही अग्नि 6 भी बन कर तैयार हो रहा हैं। जिसकी रेंज करीब 12000 की होगी। भारत ने 2019 मे मिशन शक्ति के तहत अपनी पहली एंटी सेटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक टेस्ट कियाI इसका मतलब है अगर कोई दूसरा देश भारत कि जानकारी को सेटेलाइट कि मदद से चुरा रहा होगा तो ये एंटी सेटेलाइट मिसाइल कुछ ही मिनटों में उसे तबाह कर देगा। ऐसा कर भारत ने पूरी दुनिया को साबित दिया कि वो किसी से भी कम नहीं है।
Indian Army की ताकत:
इतना ही नहीं इडिया ने रशिया के साथ मिल दुनिया का फासटेस्ट सूपर्सोनिक क्रूज मिसाइल ब्राहमोस बनाया जिसकी रेंज करीब 500 है और रफ्तार 3000 से लेकर 3500 km प्रति घंटा है, रडार कि पकड़ मे आए बिना दुश्मन पर हमला करने कि इसकी ये ताकत इसे और ज्यादा खतरनाक बनाती है। इस मिसाइल कि खासियत है कि ये हवा पानी और जमीन कही से भी वार कर सकता है। ये मिसाइल इतनी अड्वान्स है कि फिलीपींस कि मिलिट्री ने चीन से protection के लिय इंडियन आर्मी से ये मिसाइले खरीदे है। इसके साथ वियतनाम और इंडोनेशिया से भी ब्रह्मोस मिसाइल के ऑर्डर्स दिए गए है। इस बात से साबित होता है की भारत सिर्फ वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी इम्पोर्ट ही नहीं बल्कि एक्सपोर्ट भी कर रहा है. भारत अब ब्रह्मोस मिसाइल की टेक्नोलॉजी को और मजबूत करते हुए ब्रह्मोस 2 लेकर आने की तैयारी कर रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 तक इसे लांच कर दिया जायेगा। इसे हाइपर सोनिक बनाया जा रहा है जो की ब्रह्मोस 1 के मुताबिक छोटा लेकिन ज्यादा धमाकेदार साबित होगा।
इन सभी के लिए भारत हर साल 4 लाख करोड़ रुपय खर्च करता है जो की हमारे डिफेन्स बजट का 14% है, भारत का आर्मी बजट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आर्मी बजेट है, अब सवाल ये उठता की जब हमेशा युद्ध नहीं होते तो इतना पैसा जाता कहा है. तो हमारे जवान सरहदों पर पहरा देने और आंतरिक सुरक्षा का ध्यान रखने के अलावा और भी बहुत से काम करता है जैसे इंडियन आर्मी ने उत्तराखंड के राहत रेस्क्यू ऑपरेशन कर दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन कर दिखाया। इसके साथ ही मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस भारत की सबसे बड़ी मेंटेनेंस और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. लद्दाख में बना खारदुंगला पास जो दुनिया की सबसे ऊँची सड़क है उसको बनाने वाले कोई और नहीं आर्मी की ही बॉर्डर रोड ऑरगनाइज़ेशन है.
जब भी हम इंडियन आर्मी की बात आती है तब किसी भी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, विक्रम बत्रा, बाबा हरभजन सिंह और सैम मानेकशॉ जैसे न जाने कितने ऐसे वीर है जिन्होंने अपने देश की खातिर जान गवाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा ये तो कुछ नहीं ये वो देश है जहा जवान मरने के बाद भी JAWAN अपनी सरहदों पर पहरा देते है ऐसे देश का दुनिया की बड़ी से बड़ी सेना बाल भी पाका नहीं कर सकती है.