
Kangana Ranaut से जुड़े बड़े विवाद, ‘पंगा गर्ल’ का मिला टैग
बॉलीवुड की झांसी की रानी, यानि कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) को डर किसी से किसी ने नहीं लगता, ये बात तो लगभग पूरी दुनिया जान गई है, वैसे ये झांसी की रानी अक्सर अपनी बयानबाजी से सुर्खियों में बनी रहती हैं, आलिया भट्ट या रणवीर कपूर को ताने मारने हो, या फिर कारण जोहर की बेजजती के पूल बांधने हो, कंगना इन सभी कामों में बेहद माहिर हैं, आज कि इस विडियो में हम कंगना के ऐसे ही विवादित बयानों के बारे में आपको बताने वाले हैं…
पिछले दिनों रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र कान्ट्रवर्सी का शिकार हो गई, और इसी वजह से बॉलीवुड की गलियों में हड़कंप मच गया, इस बात पर कंगना ( Kangana Ranaut ) ने फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए कहा कि, जो लोग कहते है कि अयान एक genius है, उसे तुरंत जेल में डाल देना चाहिए. इसी दौरान उन्होंने करण जोहर को भी लपेटे में ले लिया, और कहा कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट से ज्यादा लोगो की सेक्स life में इंटरेस्ट होता है.
और ऐसा पहली बार नहीं है की, कंगना ने कारण जोहर को न घसीटा हो, इससे पहले भी इन्होंने कई बार ऐसा किया है, जब कंगना कारण के शो कॉफी विद करण, में गईं, तो उन्होंने उन्हीं के काउच पर बैठकर उन्हें मूवी माफिया और nepotism का बादशाह कहा था.. जिन्होंने हर नए starkid की फिल्मों में डेब्यू कराने का ठेका ले रखा है. यहाँ करण को खरी खोटी सुनाने के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो वो अक्सर उन्हें विवादों में जानबूझ कर घसीटती रहती है.
करण जोहर और बॉलीवुड के actors कुछ भी नहीं है, क्यूंकी कंगना ( Kangana Ranaut ) ने तो सलमान खान तक तो नहीं छोड़ा, इन्होंने खुलेआम सल्लू भाई पर खूब ताने कसे, और जब कंगना अपने शो lockup का प्रमोशन कर रहीं थी, तब उन्होंने बहुत ही क्लेयर शब्दों में सलमान खान के शो बिग बॉस को टारगेट करते हुए कहा था, कि ये मेरी जेल है, भाई का घर नहीं.जहाँ आपको मौज मिलेगी यहाँ होगा अत्याचार. हालाँकि उन्होंने सलमान का नाम नहीं लिया, लेकिन समझदारो के लिए इशारा ही काफी होता है, जहाँ वो एक तरफ उनके शो की बुराई कर रही थी. वहीँ उन्होंने जब सलमान की इद की पार्टी अटेंड की तब उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि अब वो कभी नहीं कहेंगी कि वो इंडस्ट्री में अकेले है क्योंकि अब उनके साथ सलमान खान है. कंगना के इस ब्यान ने सभी के होश उड़ा दिए थे.
और इसी तरह कंगना ने बॉलीवुड की सीनियर ऐक्ट्रिस शबाना आजमी को भी नहीं bkshaa, असल में, 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच में, अनबन हो गई,. तब शबाना आजमी का पकिस्तान में एक शो होने वाला था., हालाँकि बाद में शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने ये शो कैंसिल कर दिया था, लेकिन वो कंगना के प्रकोप से नहीं बच पाए. कंगना ने कहा कि “शबाना आजमी जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं. जब उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है तो फिर इन्हें कराची में इवेंट करने की क्या जरूरत है. बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसे ही देशद्रोहियों से भरी पड़ी है.”
ऐसा नही है कि कंगना ( Kangana Ranaut ) सिर्फ बॉलीवुड को टारगेट करती है. वो अकसर पोलिटिकल मामलों पर भी अपने विवादित बयानों से सबका एंटरटेनमेंट करती रहती है. पिछले साल उनके आज़ादी वाले बयाँ पर काफी हल्ला मचा था. जब उन्होंने एक इंटरव्यू में बयान दिया कि देश को असली आज़ादी साल 2014 में मिली है, जब से नरेन्द्र मोदी सत्ता में आये है. इससे पहले साल 1947 में मिली आज़ादी भीख में मिली आज़ादी थी. इस बयां पर कंगना को नेताओ और बाकि लोगो ने जमकर ट्रोल किया. मजेदार बात ये है कि ऐसा बयान देने वाली कंगना खुद स्वतंत्रता सेनानियों के खानदान से ताल्लुक रखती हैं।
यही नहीं कंगना ने महात्मा गांधी के खिलाफ तंज कसते हुए. कहा कि महात्मा गांधी सत्ता के भूखे थे, और काफी चालाक इंसान थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया में बापू के खिलाफ लिखा था, कि स्वतंत्रा के लिए लड़ते हुए लोगो को उन्होंने आज़ादी के बाद अपने मालिको को सौप दिया. जिनके पास न अपने दुश्मनों से लड़ने की हिम्मत थी. ये लोग सिर्फ सत्ता के भूखे बैठे हुए थे.
इतने में जब उनका मन नही भरा तो वो आगे कहती है कि ये वो थे. जिन्होंने देशवासियों को सिख दी थी कि अगर कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दुसरे गाल को आगे कर देना चाहिए. इस सिख के साथ जो आज़ादी मिली है उसे भीख में मिली हुयी आज़ादी ही कहेंगे,
कंगना के लिए किसी से भी पंगा लेना मुश्किल काम नहीं है. एक बार तो उन्होंने बंगाल पर राज करने वाली ममता बेनर्जी को लपेटे में लेते हुए, उन्हें ताड़का कह दिया था. शायद कंगना उस वक्त भूल गयी थी कि ममता वो थी जिन्होंने देश भर में राज करने वाली बीजेपी को का दबदबा कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं बनने दिया. कंगना ने अपने त्व्वेत में लिखा मैं गलत थी, जो उन्हें रावण कह रही थी, वो रावण नहीं है क्योंकि रावण तो वो था, जिसने दुनिया को सबसे अमीर देश दिया था , वो रावण की बहन राक्षशी ताडका है जो खून की प्यासी है.
उनके इस ट्वीट से माहौल में गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी….. कि लोगो ने मिलकर उन्हें खूब ट्रोल किया और बाद में ट्वीटर ने उनसे परेशान होकर उनका अकाउंट कुछ समय के लिए ससपेंड पर दिया था.
कंगना के विवादों की लिस्ट अभी खत्म नहीं हुयी है. जब पूरा विश्व कोरोना से झुंझ रहा था, तब भी कंगना अपने बयानों से लाइमलाइट में बनी हुयी थी. साल 2020 में महाराष्ट्र सरकार के साथ कंगना की जुबानी जंग ने कंगना के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी. bmc ने मुंबई में पाली हिल्स इलाके में स्थित कंगना के ऑफिस कर रेड डाली. और उस ऑफिस का एक हिस्सा बुल्डोजर से गिरा दिया जिसके बाद कंगना किसी खिसयानी बिल्ली की तरह खम्बा नोचने लगी. जवाब में उन्होंने फिर महारास्ट्र सरकार को लपेटे में लिया और उन्हें बाबर बताते हुए अपने ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को राम का मंदिर कहा.
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना जब भी कभी लोगो की नजरों से ओझल होती है. फिर सामने दिखने के लिए एक नया बवाल खड़ा कर देती है. देश भर के किसान जब उनके फेवरेट नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ थे, तब उन्होंने उनका साथ लेते हुए. आन्दोलन पर कई सवाल खड़े किये थे. उन्होंने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए आन्दोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग़ की बिलकिस बानो बताया था. वहां आये बाकी महिलाओं को भी उन्होंने देहाड़ी पर काम करने वाली दादी कहा था. जिसके बाद कंगना को कोई नहीं बचा सका. सभी ने उन्हें बहुत गन्दी तरह ट्रोल किया बहुत बुरा भला कहा. इस बीच सिर्फ उनकी ख़ास झड़प दिलजीत दोसांझ के साथ हुयी.
कंगना हमेशा ही विवादों से घिरी हुयी रहती है. शायद यही वजह है कि लोगो कि नजरों में उनकी नेगेटिव इमेज बन चुकी है. जिसका सबसे ज्यादा असर उनके फ़िल्मी करियर पर देखने को मिलता है. तभी तो कभी तन्नु वेड्स मन्नू और क्वीन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने वाली कंगना रानौत की हाल ही में आई फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी. बीते 2 सालो में कंगना ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है.