
करीना कपूर की सबसे बोल्ड फिल्में, जो सबसे बड़ी फ्लॉप थी
आज की इस विडिओ मे हम बात करेंगे बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) की उन फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने बोल्डनेस तो खूब दिखाई लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप भी हो गईं.
कुर्बान
इस फिल्म में करीना (Kareena Kapoor) ने बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया था,, ये वही वक्त था जब दोनों के रिश्ते की बात मीडिया में बार बार चल रही थी और इस मूवी के सीन्स ने तो आग को और हवा दे दी थी, करीना ने कुर्बान में ऐसे ऐसे सीन किए थे कि शिवसेना ने उन्हें साड़ी तक भिजवा दी थी,, फिल्म का पोस्टर से ही लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि फिल्म कैसी होगी,, लोगों ने करीना के इन scenes को रीपीट मोड पर खूब देखा। असल में करीना ने पहली बार टॉपलेस शूट कराया था जो लोगों कुछ खास नहीं भाया। एक बात ये भी थी कि करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी को लोगों ने स्क्रीन पर कुछ खास पसंद नहीं किया।
कमबख्त इश्क
अक्षय पाजी के साथ करीना इस फिल्म में शादी के झंझटों को लेकर आई थीं लेकिन ऐसे सीन दे गई कि लोग इस झंझट से छुटकारा पाने का सोचने लगे, असल में करीना कपूर ने इस फिल्म में एक जिद्दी लड़की का रोल किया था जो लड़कों से नफरत करती है। इसी फिल्म में इन्होंने ज़ीरो फिगर gain कर लिया था। उनके हॉट और ग्लैमरस looks को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। लेकिन बड़े परदे पर ये फिल्म फिर भी नहीं चल पाई थी।
हिरोइन
ये करीना कपूर की मच awaited फिल्म थी जिसे बाद में लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था। हिरोइन हो या फिर कुर्बान,,, दोनों फिल्में सैफ के साथ रीलैशन के टाइम पर आई थीं और इस फिल्म में उन्होंने माही अरोड़ा नाम की हिरोइन का रोल किया था जो बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रिस है और उसे प्यार में बड़ा धोखा मिला है। इस फिल्म में करीना ने इतने हॉट और बोल्ड सीन दिए कि उनकी demand हर तरफ बढ़ गई। इस फिल्म लव से लेकर बॉलीवुड में ड्रग्स तक को दिखाया गया था। लेकिन ये फिल्म एक डिसेस्टर साबित हुई थी।
चमेली
ये वो दौर था जब करीना इंडस्ट्री में नई थी लेकिन उनकी पहचान एक उस ऐक्ट्रिस की तरह बन गई थी जो हर चुलबुले रोल को कर लेगी। लेकिन करीना ने एक रेड लाइट एरिया में रहने वाली लड़की “चमेली” की कहानी को चुना। ये फैसला उनके लिए बड़ा झटका हो सकता था लेकिन सिर्फ एक साड़ी में पूरा फिल्म की शूटिंग करने के बाद जब ये फिल्म बड़े परदे पर आई तो हर कोई बेबो की ऐक्टिंग का कायल हो गया। इस फिल्म में उनका किरदार एक वेश्या का था और उनके साथ इस फिल्म में राहुल बोस भी थे। लेकिन ये एक बहुत कम बजट की फिल्म थी।
टशन
जब करीना कपूर की फिल्म “टशन” आई तो हर कोई बेबो का ज़ीरो फिगर देखकर अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पा रहा था। ये वही फिल्म थी जहां से सैफ और करीना का अफेयर भी शुरू हुआ। इस फिल्म की स्टोरी में भले ही कोई बात नहीं थी लेकिन करीना की सिर्फ एक अदा लाखों दिलों की धड़कने बढ़ाने के लिए काफी थी। इस फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार और सैफ अली खान तीनों साथ में थे। लेकिन “टशन” फिल्म एक सुपर फ्लॉप थी।
की & का
करीना कपूर ने खुद से काफी जूनियर और उम्र में छोटे अर्जुन कपूर के साथ जब फिल्म “की & का ” में काम किया to आधी इंडस्ट्री में हलचल मच गई। करीना ने सारे पैटर्न को तोड़ते हुए इस फिल्म को चुना था। ये फिल्म एक progessive married कपल की कहानी थी जिसमें अर्जुन और करीना के काफी intimate सीन थे। इस फिल्म के गाने काफी हिट थे लेकिन फिर भी इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री का ये एक्सपेरिमेंट बुरी तरह से पिट गया था।