
किम जोंग उन के अड़ियल नियम, सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा
दुनिया का सबसे खूंखार तानाशाह “किम जोंग उन” अपने अजीबोगरीब फैसलों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। आज की इस विडिओ में हम आपको नॉर्थ कोरिया के कुछ ऐसे नियम बताने वाले हैं जिन्हें सुनने के बाद आपको हंसी तो आएगी ही, साथ ही यहाँ की जनता के लिए रोना भी आएगा.
साल 2021 में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की मौत के 10 साल हो चुके थे, इस मौके पर उसने एक ऐसा नियम बनाया कि लोग सदमे में चले गए,, इस बात का तो नॉर्थ कोरिया के सभी लोगों को अंदाजा था कि शोक मनाने का आदेश तो होगा ही.. लेकिन किम पूरे देश में 11 दिनों तक हँसनें पर ही बैन लगा देंगे ये किसी ने नहीं सोचा था। बात यहीं तक नहीं रुकी,, इनके आदेश मे ये भी कहा गया 11 दिन तक न ही कोई शराब पिएगा और न ही किसी निजी शोक मे जोर-जोर से हँसेगा और जब तक ये 11 दिन खत्म नहीं हो जाते कोई भी अंतिम संस्कार तक नहीं हो सकता था। यही नहीं नॉर्थ कोइरिया में पार्टी, शॉपिंग, घूमना-फिरना हर ऐक्टिविटी पर बैन लग लगा दिया गया था।
नॉर्थ कोरिया के इस तानाशाह की कहानी हमारी फिल्मों के मोगम्बो और शाकाल जैसे डैन्जरस विलेन्स से कम नहीं है जो अपने दुशमन को तेजाब में नहीं तो जिंदा ही मगरमच्छों के मुंह में डाल देते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि किम जोंग अपने आदेश न मानने वालों को इसी तरह की सजा देता रहा है। मछलियों का चारा बनाना तो बस एक तरीका है। इस आदमी के सजा देने के कई तरीके मशहूर हैं। जैसे तोप के गोले से ०.दाग देना, एंटी टैंक बंदूक से शरीर के कई टुकड़े कर देना, उल्टा लटका कर जला देना। रिपोर्ट्स कहती है किम ने रयोंगसोंग के उसके महल में एक विशाल मछली का टैंक बना रखा है। ब्राजील से आए पिरान्हा मछलियों से ये टैंक भरे रहते हैं। कहा जाता है कि तानाशाह मछलियों के सामने फेंकने से पहले अपने शिकार का हाथ काट देता है।
ये तो कुछ भी नहीं है। भाई साहब ने वेलेंटाइन महीने में कुछ ऐसा किया कि हर किसी के कान खड़े हो गये। सनकी किम जोंग को अपने फेवरेट फूल का इंतजार था । किमजोंगिलिया बेगोनिया नाम के इस फूल से पूरे देश की सड़कों को सजाया जाना था। लेकिन उस दिन कुछ ऐसा हुआ कि माली उस फूल को सही समय पर खिला नहीं पाये। इस बात पर किम जोंग उन इतना गुस्सा हुआ कि उसने मालियों की पूरी टीम को 6 महीने की jail की सजा सुना दी। उन सभी पर आरोप लगा कि उन लोगों ने ग्रीनहाउस बॉयलरों का टेम्परचर ठीक से सेट नहीं किया था।
जाहिर सी बात है कि ऐसे में देश भी तरक्की नहीं कर पाएगा और यही वजह है कि यहाँ भुखमरी के हालात अहिं और भुखमरी के आलम में इस तानाशाह ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया कि इसका दिमाग ठीक भी है या नहीं। दरअसल देश में भुखमरी फैल गई थी और लोगों को भोजन की कमी दूर करने के लिए और लजीज भोजन करने के लिए ‘काले हंस’ का मांस खाने की सलाह दे डाली। किम जोंग की पूरी सत्ता इस काम में लग गई कि काला हंस खाना कितना अच्छा है। इसके बाद तो हंस के मीट को बहुत स्वादिष्ट बताने में सारे पालिटिशन जुट गए और उन्होंने ये तक कह दिया कि इसे खाने से कई बीमारियों से बचा जा सकेगा।
बढ़ती टेक्नॉलजी के इस समय में नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है जहां 2008 तक मोबाईल फोन इस्तेमाल करने की इजाजत तक नहीं थी। आज भी इस देश में मोबाईल और इंटरनेट के इस्तेमाल पर तमाम पाबंदियाँ हैं। किम जोंग उन ने इसी के चलते के एक बार 10 लोगों को सरेआम मार दिया था क्योंकि वो मोबाईल use कर रहे थे। किम जोंग उन इस लेवल का सनकी है कि उसने नॉर्थ कोरिया के लोगों पर चीनी मोबाईल नेटवर्क का इस्तेमाल करने पर रोक लगा रखी है। इतना ही नहीं देश के बाहर फोन पर बात करना जुर्म है। नॉर्थ कोरिया के लोगों के कई फॅमिली मेम्बर साउथ कोरिया मे भी है ऐसे में लोग अक्सर सिम की तस्करी भी करते हैं क्योंकि वो अपने परिवार से जुड़े रहना चाहते है। आये दिन इस देश मे लोगों को सिर्फ इसलिए ही जेल में डाल दिया जाता है क्योंकि उन्होंने फोन का इस्तेमाल किया।
आज के समय मे जब पूरी दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और कोई भी अपनी पसंद के हिसाब से कैसे भी कपड़े पहन सकता है ऐसे समय मेंकिम जोंग ने अपनी छोटी सोच को दिखाते हुए टाइट जींस को ‘अश्लील’ का टैग दे दिया और उसे पहनने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया । देश के यूथ लड़के-लड़कियों के बड़ी संख्या में skini जींस पहनने पर भड़के किम जोंग उन ने यह तुगलकी फरमान जारी किया जिसके बाद से अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसको सजा भी हो सकती है।