
क्या आपने कभी Biscuit से बने कप में चाय का मजा लिया है??
दोस्तों भारत में चाय की क्या वैल्यू है हम सभी जानते हैं…चाय का बस एक कप पूरे दिन की थकान उतार देता है…दोस्तों कई लोग तो दिन में तीन से चार कप चाय भी पिलते हैं…
दोस्तों चाय को अक्सर कुलड़, चीनी मिट्टी या फिर प्लासिट्क के कप मे सर्व किया जाता है…हां कुछ लोग गिलास में चाय पिल लेते हैं लेकिन चाय सटॉल पर अक्सर आपको प्लासिट्क कप या कुलहड़ में ही चाय दी जाती है…
पर दोस्तों क्या आपने कभी biscuit से बने कप में चाय का मजा लिया है…नहीं लिया तो एक बार मदुराई के RS Pathy Nilgiri टी-स्टॉल के इटीबेल Biscuit Cup में चाय पी कर देखिए ….
Also read | आखिर कैसी होती है LOC पर एक सोलजर की जिंदगी?
दोस्तों टी पाउडर बाने वाली कंपनी RS Pathy & Co भी शुरुआत में चाय प्लास्टिक के कप में बेचती थी। लेकिन साल 2019 में सरकार ने प्लास्टिक को बैन कर दिया, जिस वजह से कंपनी को चाय बेचने के लिए ऐसे कपों की जरुरत पड़ी, जो सस्ते भी हों और इको-फ्रेंडली भी।
ऐसे में दोस्तों मार्च 2020 में कंपनी ने वेफर बनाने वाली फेमस कंपनी Edco India के साथ मिलकर Biscuit Cup लांच किए।
और सिर्फ 2 सालों में ये बिस्किट कप ऑल इंडिया में मशहूर हो गए….और अब तो लोग मदुराई खासतौर पर इन बिस्किट कपस में चाय का मजा लेने जाते हैं…….