Home आश्चर्यजनक तथ्य यहां कूड़ा देने पर मिलता है खाना !!

यहां कूड़ा देने पर मिलता है खाना !!

दोस्तों अब तक अलग-अलग तरह कैफे गए होंगे जहां आपने अलग-अलग तरह के डिशज का मजा लिया होगा…कोई अपने खाने के लिए फेमस होगा तो कोई अपनी खूबसूरती के लिए…

पर क्या आप जानते हैं कि भारत के छत्तीसगढ़ में गारबेज कैफे हैं…..अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस कैफे में गारबेज से बनी डिशज सर्व की जाती हैं तो ऐसा कुछ नहीं हैं…

असल में ये कैफे इसलिए शुरु किया गया है ताकि हम इधर उधर कूड़ा फैलाने की अपनी आदत को सुधार सकें….अब सिर्फ गांधी जयंती पर झाड़ू लगाने से तो देश साफ होने का रहा….

Also read | आखिर क्यों असंभव है अफगानिस्तान को जीतना?

इसलिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की नगर निगम ने सोचा हम जैसे ढीट और लापरवाह लोगों को सुधारने के लिए कुछ लालच दिया जाए…और लालच खाने का हो तो किसकी की भी लार टपकना लाजमी है….

तो बस इस गारबेज कैफे में एक किलो कूड़ा दो और भरपूट स्वादिष्ट भोजन का मजा लो…..1 किलो कूड़ा इकट्ठा नहीं कर सकते तो 500 ग्राम कूड़ा ही ले आओ और फ्री नाश्ते का मजा लो..

और इस तरह अंबिकापुर की नगर निगम ने एक तीर से दो निशाने कर डाले…बिना करोडों खर्च किए शहर भी साफ हो गया और भूखे को खाना भी मिल गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *