
क्या 5जी से कोरोना फैलाता है ?!
दोस्तों हमारा देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूंझ रहा है जो पहली लहर से भी ज्यादा जानलेवा है …कोरोना की वजह से रोजाना हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे …
पर दोस्तों इस महामारी से भी ज्यादा है इससे जुड़ी अफवाहें…… जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल रही हैं….किसी पोस्ट में ये दावा किया जाता है कि कोरोना धूप से मर जाता है तो किसी में कोरोना से बचने के घरेलु नुस्खे बताए जातें है …
और दोस्तों ऐसी ही एक अफवाह जो इन दिनों हमारे देश में बड़ी तेजी से फैल रही है वो ये कि कोरोना का संबंध 5जी से है…
भारत में हाल ही में 5जी का शुरुआती परीक्षण शुरु हुआ है और इसी दौरान देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई…पर दोस्तों मैं आपको बता दूं कि 5जी और कोरोना का आपस में कोई भी संबंध नहीं है….
.दोस्तों ऐसा इसलिए क्योंकि वायरस कभी भी रेडियो तंरगों या मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से यात्रा नहीं कर सकता…..और ये हम नहीं खुद WHO यानि की world health organisation ने अपने स्टेटमेंट में कहा है….
तो दोस्तों उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि Whatsapp university दारा फैलाए इस अफवाह में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है…