
LaC और LoC में क्या फर्क होता है?
दोस्तों हाल ही में भारत चीन सीमा पर बड़े तनाव के बाद दोनों देशों के बीच lac को लेकर खूब खींचतान हुई लेकिन दोस्तों अगर आपने गौर किया होगा तो हम पाकिस्तान के साथ लगने वाले अपने बॉर्डर को loc कहते हैं जबकि चीन के साथ लगने वाली बाउंड्री LAC कहलाती है। क्या आप जानते हैं की ऐसा क्यों है और lac और loc में क्या फर्क होता है?दोस्तों LOC का फुल फॉर्म होता है लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल जिसे हिंदी में नियंत्रण रेखा भी कहा जाता है। जबकि lac का फुल फॉर्म होता है लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल यानि की वास्तविक नियंत्रण रेखा।
जहाँ loc भारत और पाकिस्तान की बीच स्थित एक मार्कड और आर्मी गार्डेड बॉर्डर है वहीँ lac भारत और चीन के बीच पड़ने वाला एक नॉन मिलिटराईसड बॉर्डर है जिसकी निशानदेही भी ढंग से नहीं की गयी है। Loc लाइन का जन्म 1948 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद हुआ था जिसे 1972 के शिमला समझौते में लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल का दर्जा मिला इसकी लंबाई लगभग 776 किलोमीटर है जबकि lac का कांसेप्ट 1993 में भारत और चीन के बीच हुए एक द्विपक्षीय समझौते में आया था! lac भारतीय नियंत्रित क्षेत्र को चीनी-नियंत्रित क्षेत्र से अलग करता है लेकिन जमीनी स्थिति पर यह कोई ठोस समझौता नहीं है और इसी कारण इन दोनों देशों के बीच lac को लेकर बराबर झगड़े होते रहते हैं।