
मच्छर कान के पास क्यों भिनभिनाते हैं ?
दोस्तों मौसम कोई सा भी क्यों ना हो मच्छरों का आतंक साल भर रहता है…खासतौर पर गर्मियों और बरसात के मौसम में तो मच्छर दो पल चैन से सोने तक नहीं देते….
दोस्तों मच्छरों को मारते मारते कई बार पूरी रात निकल जाती है…और अगर आप सोना भी चाहो तो मच्छरों के भिनभिनाने की आवाज सोने नहीं देती…
पर दोस्तों क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर मच्छर कान के पास भिनभिनाते क्यों है….किया है या नहीं भी किया तो मैं आपको बता दूं कि मच्छर ऐसा अपने पंखों की वजह से करते हैं…
दरअसल दोस्तों मच्छर के पंख साइज में बहुत छोटे है जिस वजह से मच्छर को उड़ने में ज्यादा एनर्जी लगानी पड़ती है जिससे पंख फड़फड़ाते हुए भिनभिनाने की आवाज करने लगते है…
और दोस्तों मच्छर कान के पास ना भी हो तभी कई बार उनके भिनभिनाने की आवाज आपके कानों तक पहुंच ही जाती है..
दोस्तों साइंटिस्ट्स की मानें तो सिर्फ उड़ने के लिए ही नहीं प्रजनन के समय भी मच्छर भिनभिनाने की आवाज करते हैं ….दोस्तों इस बात का खुलासा दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हुआ था, जब अमेरिका में पीला बुखार फैला हुआ था। दोस्तों उस समय साइंटिस्ट लुइस एम रोथ ने मच्छरों पर शोध किया और बताया कि नर मच्छर भिनभिनाने की आवाज मादा मच्छर को लुभाने के लिए भी करते हैं