
सावधान रहें! दवा पर 30-90% डिस्काउंट क्यों मिलता है?
किसी दवा पर 30-90% डिस्काउंट क्यों मिलता है? वजह आपको हैरान कर देगी और आखिर लड़कियों को गलती से भी दंडवत प्रणाम क्यों नहीं करना चाहिए? और कैसे जुड़वा बच्चों में मिला दो अलग-अलग पिता का DNA?
5
आपने ऐसे टैग्स और ऑफर देखे होंगे जिसमें दवाइयों पर डिस्काउंट होता है लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि किसी दवा पर 30 से 90 पर्सेन्ट का डिस्काउंट कैसे मिल सकता है? दरअसल जो पेटेंटेड दवाइयाँ होती है उस पर उस कंपनी का कॉपीराइट होता है जिसने उसे पेटेंट कराया है। फिर बस वही कंपनी उस दवा को बेच सकती है वो भी मनचाहे रेट में। लेकिन कुछ generic दवाइयाँ होती हैं। आपको बता दें कि 30 से 90% तक का डिस्काउंट सिर्फ generic दवाइयों पर ही मिलता है। generic का मतलब होता है जनरल मेडिसन। मान लीजिए कि मार्केट में बुखारे के लिए paracetamol मिलती है जिसका फार्मूला किसी के भी पास है और किसी कंपनी के पास इसका पेटेंट नहीं है। पहले जिस कंपनी ने इसे लॉन्च किया था उसके पास पेटेंट था लेकिन वो जब expire हुआ तो ये पब्लिक डोमेन में आ गया। उसी फॉर्मूले पर कई कंपनियां ये दवा बना सकती हैं जिसकी वजह से ये दवाइयाँ इतनी सस्ती मिल जाती है।
4
हिंदू धर्म में बड़ों का सम्मान करने के लिए पैर छूने की परंपरा है जिसमें दंडवत प्रणाम करना भी शामिल है। लेकिन आपको बता दें कि औरतों को कभी भूल कर भी दंडवत प्रणाम नहीं करना चाहिए। धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि स्त्रियों का गर्भ और पेट के ऊपर का हिस्सा जमीन में छूना नहीं चाहिए। इसके पीछे भी एक कारण है कि एक औरत का गर्भ एक जीवन को अपने भीतर संभालता है और और वक्ष उस जीवन को पोषण देता है। इसलिए हिंदू धर्म में स्त्रियों का स्थान किसी देवी से कम नहीं है और वे पूजनीय हैं। इसलिए शास्त्रों में औरतों का दंडवत प्रणाम करना वर्जित है।
3
वैसे तो कहा जाता है कि जो लोग ज्यादा सोते हैं वो अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते लेकिन एक लड़की इतना सोई कि उसने अपनी किस्मत जगा ली। असल में इंडिया में जब पहली बार स्लीपिंग कॉन्टेस्ट हुआ तो उसमें त्रिपर्णा चक्रवर्ती नाम की लड़की ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस लड़की ने 100 दिनों तक रोज 9 घंटे तक सोने का रिकार्ड बना डाला और काम्पिटिशन के पूरे 5 लाख रुपए जीत लिए । इसी के साथ त्रिपर्णा 100 दिनों तक 9 घंटे तक सोने वाली पहली शख्स बन गई। आपको बता दे कि वो इससे पहले कई exam और जॉब इंटरव्यू में भी बैठे बैठे सो चुकी हैं लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि ये टैलेंट उनको मालामाल कर देगा।
2
दुनिया में कई अजीबोगरीब चीजें होती रहती हैं और अब ऐसे जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला है जिनकी माँ तो एक ही है लेकिन उनके पिता अलग-;अलग है। है ना हैरान करने वाली बात, दरअसल जब ये बच्चे 8 महीने के हुए तो इनका डीएनए टेस्ट हुआ जिसमें ये सामने आया कि इनका डीएनए अलग है। ये मामला है ब्राजील का जिसमें इन बच्चों की माँ ने टेस्ट के बाद खुलासा किया कि उसने एक ही दिन में दो लोगों के साथ संबंध बनाए थे। इसलिए दोनों बच्चों को पिता अलग हैं। doctors का मानना है कि ऐसी कन्डिशन को heteropaternal superfecundation कहते हैं।
1
साइंस और टेक्नॉलजी हर दिन आगे बढ़ रही है अपने रोबाटिक वेटर और ड्रोन के बारे में भी सुना होगा। लेकिन अब रोबाटिक बॉस भी आ चुका है। दरअसल साइअन्टिस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ह्यूमेनॉइड रोबोट्स बना रहे हैं जो एकदम परफेक्ट human की तरह काम करते हैं। चीन की मेटावर्स कंपनी NetDragon Websoft ने एक रोबोट को अपना बॉस अपॉइन्ट किया है। ऐसा दुनिया में पहली बार है कि कि किसी कंपनी का सीईओ रोबोट है। कंपनी के नए रोबोट CEO का नाम ‘Ms Tang Yu’है। आपको बता दें 2017 में चीन की कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने ये भविष्यवाणी भी की थी कि वो समय अब दूर नहीं है कि कंपनियों के सीईओ भी रोबोट होंगे।