
बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो हैं सबसे महंगी वैनिटी वैन के मालिक
बॉलीवुड के स्टार्स जितने आलिशान घरो में रहते है, जितनी लग्जरी गाड़िया रखते है वैसे ही वो अपनी वैनिटी वैन के साथ भी कोई रिस्क नहीं लेते है. चलिए आज जानते हैं कि बॉलीवुड में सबसे लक्ज़री वैनिटी वैन किसके पास है.
King Khan:
बॉलीवुड के किंग खान की वैनिटी वैन volvo BR9 किसी आलिशान सेवेन स्टार होटल से कम नहीं है. जिसे उनके साइंस फ्रिक्शन के इंटरेस्ट को देखते हुए इसे डिजाईन किया गया है. इस वैन में लगाये गये फर्श टॉप क्लास के ग्लास से बनाये गये है जिसमे इन्सान अपनी गंदी शक्ल को भी चमचमाता हुआ देख सकता है. वैन के अंदर बड़ी सी स्क्रीन की टीवी, स्पेशल मेकअप सेक्शन, कपडे रखने के लिए वार्डरोब सेक्शन और नहाने के लिए एक बड़ा सा शानदार बाथरूम अवेलेबल है.जिसमे शाहरुख घंटो बिताते है. इन सब के अलावा ये इंडिया की पहली ऐसी वैन है जिसमे सोफे से लेकर टीवी बल्ब ये सभी चीज़े एक IPAD से कण्ट्रोल की जा सकती है. इस वैन में एक घुमने वाली मजेदार कुर्सी भी है जिसका एक बटन दबा कर इन्सान पुरे वैनिटी वैन का चक्कर लगा सकता है. इस कमाल की वैनिटी वैन को इंडस्ट्री के सबसे काबिल डिज़ाइनर दिलीप छाबडिया ने पुरे दो महीने की जद्दो जहत के बाद डिजाईन किया था.
Ajay Devgn:
अब बात करते है अजय देवगन की वैनिटी वैन की जो की बाकियों से सबसे अलग है. इसे अजय ने स्पोर्ट्स लुक में तैयार कराया है जिसकी वजह से ये हटकर दिखती है. अपनी हर फिल्म में अजय या तो गाडियों की तोड़ फोड़ करते है या फिर गुंडों के पीछे लाइट लैंप लेकर भागते है. जिसकी वजह से उन्हें अपने डोले शोले का कुछ खास ही ध्यान रखना पड़ता है यही वजह है की उन्होंने अपनी वैन में पर्सनल GYM का इंतजाम कर रखा है. जिसे अजय की मन मर्जी के according डिजाईन किया गया है. इनके इस वैन की डिजाइनिंग के पीछे गुजरात डिज़ाइनर का हाथ है जिन्होंने न सिर्फ इनके लिए मिनी GYM का इंतजाम किया है बल्कि इस वैन में मौजूद सभी चीजों को बड़ी ही खूबसूरती से डिजाईन किया है. इनकी इस वैन में साडी लक्ज़री चीज़े अवेलेबल है जिससे उन्हें बाहर रह कर हर की कमी न हो इसमें इन्होंने बेडरूम, किचन स्टाइलिश टॉयलेट आलिशान बाथरूम सभी चीजों का इंतजाम कर रखा है. वैसे तो इनकी अटपटी वैन को कई लोगो ने बुरा भला कहा है और मजाक बनाया है. लेकिन कई लोगो उनकी इस वैन को बहुत पसंद भी करते है.
Alia Bhatt:
तीसरे नंबर पर आती है रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट, जिनकी वैन किसी आलिशान घर से कम नहीं है. आलिया की लग्जरी लाइफस्टाइल की तरह ही इनकी वैनिटी वैन भी काफी लग्जरी है.अलिया की इन तस्वीरो को देख आपको लगेगा की ये डिस्को या क्लब्स की pictures है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है ये तस्वीरे अलिया के वैनिटी वैन की है जिसे बॉलीवुड के बादशाह की बेगम गौरी खान ने सजाया है. अलिया की वैनिटी में काफी रंग बिरंगे कुशन, साइड लैंप, टेबल, चेयर और सभी चीज़े काफी शानदार है. इसमें आलिया ने अपनी पसंदीदा पेंटिंग से सजाया है. इस वैन में आलिया का मेकअप रूम काफी क्लासि लुक देता है. जिसे एक millionaire के स्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है. सबसे ज्यादा अगर कोई चीज़ अट्रैक्ट करती है तो वो है इनके gymatrical डिवाइडेड reflected ग्लास कार्नर जहाँ अलिया सबसे ज्यादा फोटोग्राफ खिचती नज़र आती है. जिसे देख ऐसा बिलकुल भी नह्ही लगता की वो इस छीटे से वैनिटी का हिस्सा है. इस वैन में सभी facilities अवेलेबल है. जिसमे इनका आरामदायक आलिशान बेड, रिलैक्सेशन के लिए लिविंग रूम स्टाइलिश बाथरूम शामिल है.
क्या आपको बॉलीवुड ऐक्टर से जुड़ी ये बातें पता थी? हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।