
दुनिया की सबसे फिजूल की चीजें जिन पर अमीर पैसा बहाते हैं
अगर पैसा हो तो इंसान क्या नही कर सकता लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना और इसे बर्बाद करने में बहुत हल्का फर्क होता है। ज्यादा पैसा लोगों को पागल भी कर सकता है इसके कई बड़े इग्ज़ैम्पल हमें मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ सोने की शर्ट पहनने वाले बिजनेस टाइकून दत्ता फूगे के साथ, फूगे को गोल्ड का इतना शौक था कि उसने 22 कैरेट pure गोल्ड से एक शर्ट बनवाई थी जिसकी कीमत 1.2 करोड़ से भी ज्यादा थी। दत्ता का ये अजीबोगरीब शौक उसके मुसीबत बन गया जब कुछ चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया।
दुनिया के ज्यादातर अमीर लोगों को अपनी दौलत संभालनी नहीं आती और अपने पैसे की नुमाइश में वो हर हद पार कर देते हैं। लोग पानी की तरह फिजूल की चीजों पर पैसा बहाने से भी नहीं कतराते। आज हम आपको ऐसी कुछ useless चीजों के बारे में बताएंगे जिन पर अमीर अपनी दौलत लुटाते हैं।
1
इंडिया के सबसे अमीर बिजनेस परिवार में से एक है अंबानी फॅमिली। चाहे उनकी शादियाँ हो या family डिनर सब कुछ ग्रैंड लेवल का होता है। और मुकेश अंबानी जो भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आते हैं उनकी जिंदगी जीने का तरीका लार्जर than लाइफ है। मुकेश अंबानी ने जब अपने बेटे की शादी की तो सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में इसकी चर्चा थी। अंबानी के बेटे की शादी का सिर्फ कार्ड ही डेढ़ लाख रुपए का था। वहीं जब बात मुकेश के घर की आती है तो जो लोग मुंबई पहली बार जाते हैं वो उनका ये आलीशान मकान Antilia देखने जरूर जाते हैं। अंबानी का ये घर 27 मंजिल का है जहां उनकी पूरी family रहती है। लेकिन खास बात ये है कि उनके साथ 600 लोग और रहते हैं जो सिर्फ antilia की देखभाल के लिए वहाँ रहते हैं। ये मकान नहीं बल्कि एक महल है जिसमें जरूरत से जुड़ी हर चीज है। इस बिल्डिंग के 6 फ्लोर सिर्फ और सिर्फ मुकेश अंबानी की गाड़ियों के लिए है साथ साथ बिल्डिंग के उपर 6 हैलीपेड भी बने हुए है और तो और अंबानी का अपना खुद का हेल्थकेयर यूनिट भी इसी बिल्डिंग में ही मौजूद है। जब बात इस आलीशान बंगले की कुल कीमत आती है तो वो 150 अरब रूपए है।
2
महंगे फोन का शौक हर किसी को होता है लेकिन एक फोन की कीमत ज्यादा से ज्यादा 1 लाख या डेढ़ लाख होगी। लेकिन एक फोन ऐसा भी है जिसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर यानि करीब 112 करोड़ रुपए है। जी हाँ! दरअसल ये आईफोन 5 है जिसको दोबारा से डिजाइन किया गया है और इसकी बॉडी पूरे गोल्ड की है। इस फोन को बनाने में 9 हफ्ते लगे थे और इसके होम बटन की जगह FLAWLESS DEEPCUT ब्लैक डायमंड लगाया गया है जिसका वेट 24 कैरेट है साथ साथ फोन के साइड पर 600 वाइट डायमंड लगाए गए है और इस आईफोन को बनाने में 135 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इस फोन के एप्पल लोगो को भी सोने और डायमंड से बनाया गया है। ये सबसे बड़ा इग्ज़ैम्पल है कि अमीर लोग दिखावे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
3
लोग अपने पालतू जानवरों से खूब प्यार करते हैं और उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लेकिन कुछ तो इतने बड़े पागल होते हैं कि अपने पेट डॉग के लिए 3.2 मिलियन डॉलर का डॉग कॉलर भी खरीद लेते है जो करीब 24 करोड़ रूपए बनते है। दरअसल एक कंपनी है जो कुत्तों के लिए ऐसे expensive कॉलर बनाती है। इस कंपनी का नाम है आई लव डॉगज डायमंड जो कॉलर बनाने में 12 हफ्ते लगाते है जिसमे एक हजार 600 डायमंड लगाए जाते है। सोशल मीडिया टियारा नाम के इस डॉग की फ़ोटोज़ खूब वाइरल हुई थी जिसने 4.5 मिलियन डॉलर का कॉलर पहन रखा था। अब ऐसे डॉगस को देखकर यही लगता है कि किस्मत हो तो ऐसी हो जहां billionaire ओनर इतना खर्चा कर दे।
4
दुनिया में महंगी से महंगी ब्रांडेड घड़ियाँ हैं। लेकिन ये एक ऐसी घड़ी है जिसकी कीमत किसी की जायदाद से भी ज्यादा है। रिस्ट वाच का नाम है PATEK PHILIPPE GRANDMASTER CHIME 6300A। इस घड़ी की कीमत 232 करोड़ रुपए है। जब इस खड़ी की नीलामी की गई तो सिर्फ 5 मिनट में ये बिक गई थी। जिस आदमी ने इस घड़ी को खरीदा वो जरूर ही फिजूलखर्ची करने में अव्वल होगा। इससे पहले अमरीका के ऐक्टर paul newman की घड़ी 17 मिलियन डॉलर में सेल हुई थी।
5
हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है जिसके लिए लोग नए-नए hair स्टाइल कराते हैं। ज्यादा से ज्यादा 100 या 200 में बाल कट जाते हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि एक ऐसा सुल्तान है जिसके बाल काटने के लिए दूसरे देश से स्टाइलिस्ट आता है। दरअसल ब्रुनाई के सुलतान हसनल बोल्किया के ठाट बाँट इतने बड़े हैं उनके लिए स्पेशल hair स्टाइलिस्ट लंदन से बुलाया जाता है जो सिर्फ उनके बाल काट के वापस चला जाता है। उनके बाल काटने के लिए उसकी फीस 24 हजार डॉलर है। इतना ही नहीं उस स्टाइलिस्ट के आने जाने से लेकर रहने खाने पीने तक का खर्चा खुद सुल्तान खुद उठाते हैं। यानि हर महीने सिर्फ सुल्तान के बाल काटने के लिए 24 हजार डॉलर से भी ज्यादा पैसा खर्च कर दिया जाता है। वाकई मानना पड़ेगा, शौक बड़ी चीज है।
6
लोग शौक के लिए क्या नहीं करते। एक आलीशान बंगला हो तो उसमें हर एक चीज एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। आपने liger फिल्म में बॉक्सर माइक TYSON को तो देखा होगा। पूरी दुनिया में उनके लाखों दीवाने हैं। लेकिन आपको बता दें। फिजूलखर्ची में ये सबसे आगे हैं। जब बात माइक TYSON के ड्रीम bungalow की आई तो उसमें हर चीज ब्रांडेड थी लेकिन अटेन्शन खींचा उनके बाथरूम ने। इनका बाथरूम किसी शाही खानदान के सबसे महंगे हिस्से जैसा लगता है। इस बाथरूम में बाथ टब solid pure गोल्ड से बना हुआ है। वहीं UAE के शहजादों के बाथरूम में टॉइलेट सीट सालिड गोल्ड से बनी हुई है। लेकिन अब इनसे भी आगे पैसा बहाने का तरीका लोगों ने ढूंढ निकाला है। अब नया ट्रेंड आ चुका है जिसमें पूरा बाथरूम ही पूरे गोल्ड से बना होता है। इंग्लैंड में एक शख्स ने करोड़ों रुपए सिर्फ बाथरूम पर खर्च कर दिए जिसमें बाथटब के साथ-साथ पूरे फ्लोर पर सोने की नक्काशी है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 3.7 मिलियन डॉलर है।