
कैसे होता है इंडियन के साथ रोज़ करोड़ों का स्कैम? | Most popular Scams of India
हैलो दोस्तों …आप सभी का स्वागत है फैक्टिफाइड की ब्रांड न्यू सीरीज अजब गजब इंडियन स्कैम में…जहां मैं करुंगा हमारे देश में खुलेआम होने वाले ऐसे Scams Expose जिनके जाल में फंसकर कभी ना कभी आपकी भी जेब खाली जरुर हुई होगी….तो हो जाइए तैयार हाथ में जूस का ग्लास और पॉपकोन लेकर …क्योंकि ये यात्रा मंगलमय नहीं राप्चिक होने वाली हैं….क्योंकि मैं ….जी हां मैं…
अजब गजब इंडियन स्कैम के पहले एपिसोड में आपको बताऊंगा OLX पर कैसे सामान खरीदने या बेचने के बहाने रोजाना होता है करोड़ों का स्कैम, या फिर कैसे बैंक कर्मचारी बन Scammers करते हैं आपका बैंक बैलेंस जीरो और कैसे भारत की सड़कों पर भिखारियों की गैंग करती हैं करोड़ों की कमाई ……
Olx Scam
सामान खरीदने या बेचने के लिए आपने भी कभी ना कभी OLX का इस्तेमाल जरुर किया होगा…इस साइट पर हर तरह का सामान बिकता है पर क्या आप जानते हैं OLX पर सामान खरीदने और बेचने के बहाने रोज हजारों लोगों को लाखों का चूना भी लगता है…
ये Fraudsters बड़ी चालाकी से लोगों से उनकी अकाउंट डिटेल मांगते हैं और फिर चुटकियों में अकाउंट खाली कर साइट से अपने एड की डिटेल्स डिलीट कर देते हैं…
ऐसा ही एक किस्सा पुणे की रहने वाली एक महिला के साथ भी हुआ….पुणे की रहने वाली Velpuri Pavithra S ने ओलक्स पर अपना पुराना बेड 3500 रुपये सेल पर लगाया था ….
एड लगाने के कुछ दिनों बाद महिला को विशाल नाम के एक Buyer ने Contact किया….Buyer ने खुद को आर्मी से बताकर महिला का ट्रस्ट जीत लिया और Whatsapp पर महिला की बैंक डिटेल्स मांगी…बैंक डिटेल्स देते ही महिला को 13,500 का हजार Credited Amount का मैसेज आया…
Buyer ने कहा कि उसने गलती से 10 हजार एक्स्ट्रा सेंड कर दिए ..वो उसे 10 हजार वापस कर दें….महिला को थोड़ा शक हुआ उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया…लेकिन उसके अकाउंट में कोई पैसे नहीं आए थे…महिला ने Buyer को कहा कि उसके अकाउंट में कोई पैसे नहीं आए…फिर Fraudster ने अपना प्लान बी शुरु किया….और कहा उसने Payment Neft से की है तो ट्रांसफर में 1-2 घंटे लगेंगे…लेकिन उसकी मां अस्पताल में भर्ती है और उसे पैसों की बहुत जरुरत है तो प्लीज वो 10 हजार ट्रांसफर कर दें…
पर महिला जब पैसे देने के लिए नहीं मानी तो Fraudster को समझ आ गया कि उसका प्लान फेल हो चुका है…लेकिन पुणे की Velpuri की तरह हर कोई लकी नहीं होता…
कई बार जल्दबाजी में या इमोशनल बातों में आकर लोग ऐसे Fraudster पर यकीन कर लेते हैं..और कि छोड़िए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी भी Olx Scam में फंसकर 34000 रुपये गंवा चुकी है…अब सीएम की बेटी के साथ ऐसा हो सकता है तो हम तो फिर भी आम जनता है
Begging Scam
OLX Scam से तो फिर भी लोग Aware हो सकते है पर अब मैं जिस स्कैम के बारे में बताने जा रहा हूं वो तो हमारी आंखों के सामने सड़कों पर रोज होता है और हम उसे पकड़ तक नही पाते….और ये हैं Begging Scam….
जो लोग नेता अभिनेता को चुना लगा देते है फिर उनके सामने आप और हम किसी खेत की मूली हैं..आपने.नंगे पांव फटे कपड़ों में भीख मांगते …. रेड लाइट पर हाथ में बच्चा लिए दूध के लिए महिलाओं को गा़ड़ियों का दरवाजा खटखटाते कई बार देखा होगा..
भारत की सड़कों पर ये नजारा आम है …छोटे छोटे बच्चों को भीख मांगता देख आते जाते लोगों को इन पर तरस आ ही जाता है और अपने इसी इमोशनल ब्लैकमेलिंग के हथियार से ये रोज हजारों लोगों को लूटते हैं..
और क्या आप जानते हैं रेड लाइट पर बच्चे को लेकर भीख मांगना, छोटे छोटे बच्चों का Foreigners से खाने के लिए पैसे मांगना सबकुछ Pre-Planned होता है…
जी हां इन भिखारियों की भी अपनी गैंग और यूनियन होती है जो छोटे छोटे बच्चों को जबरन तो कभी पैसे का लालच देकर भीख मंगवाती है…और क्या आप जानते हैं कि इस स्कैम के जरिए ये लोग महीने के लाखों कमाते हैं…
2017 में एक एक्सीडेंट में Burju Chandra Azad नाम के भिखारी की मौत हो गई थी…पुलिस ने जब इस भिखारी के बारे में तहकीकात की तो पता चला कि Burju के पास 8,77,000 का फिक्सिड डिपोजिट और ड़ेढ़ लाख रुपये नकद थे जो उसने भीख मांग कर कमाए थे ..
अरे चौंकिए मत क्योंकि अब जब मैं आपको भारत के सबसे अमीर भिखारी के बारे में बताऊंगा तो आपकी आंखे बाहर आ जाएंगी….भारत के सबसे अमीर भिखारी का नाम है भारत जैन …
जो मुंबई के Chhatrapati Shivaji Terminus पर भीख मांग कर महीने का 75 हजार कमाता है…और अब ये सुनिए…इस बंदे के पास मुंबई जैसे शहर में 80 लाख का 1 BHK FLAT भी है .…
मतलब यहां हमसे ओवर टाइम करके भी फ्लैट की किस्त नहीं भरी जा रही और ये जनाब भीख मांगकर लखपति बने बैठे हैं….
Bank Scam
Internet हमारी लाइफ बन गया है जहां अब हर काम हम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं…जेब में पैसे रखने की आदत छूट चुकी है क्योंकि फोन में पेटीएम और जेब में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड हैना….पर इंटरनेट से जीतना लोगों का फायदा हुआ है उसे कहीं ज्यादा उनके साथ फ्रॉड हुए है….
आपको कभी ना कभी ऐसे कॉल या मैसेज जरुर आए होंगे जहां कॉलर कस्टमर केयर वाला बताकर आपका केवाइसी अप़डेट या कार्ड ब्लॉक हो गया है कहकर आपसे आपकी बैंक डिटेल मांगते है…
अब तो फिर भी लोग काफी Aware हो चुके हैं लेकिन जब ऑनलाइन बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड का चलन शुरु ही हुआ था तब रोज लाखों लोगों को बैंक कॉल के बहाने लूटा जाता था…और इसका बेस्ट एग्जामपल है –
Jamtara Scam …..
झारखंड के इस गांव के कुछ नौजवानों ने मिलकर अपनी एक गैंग तैयार की और लोगों को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर उन्हें लूटना शुरु किया ।
ये गैंग Random Calls लगाकर लोगों को लूटा करती थी और उनके स्कैम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि Jamtara में गांव के कच्चे मकान नहीं बड़ी बड़ी कोठियां है, घरों में LED TV, फ्रिज वॉशिंग, लैपटॉपस जैसी मंहगी आइटमस और कार बाइक है….
और ऐसा नहीं है कि क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से जुड़े ये क्राइम अब बंद हो चुके हैं अभी भी रोजाना कई लोग ऐसी गैंगस के जाल में फंसते हैं लेकिन आप ये post देख रहे तो हम चाहेंगे की आप तो कम से ऐसी गलती ना करें और ना ही अपने आसपास वालों को ऐसे फ्रॉडस के झांसे में आने दें….
तो दोस्तों बात बस इतनी सी है ये धांधलियां तो होती रहेंगी और हम इनसे आपको Aware भी करते रहेंगे…लेकिन आप भी जरा अपने दिमाग की बत्ती जलाइए और ऐसे Fraudsters को पहचनाना सीखिए जो कभी सामान खरीदने या बेचने के बहाने तो कभी इमोशनल ब्लैकमेल कर आपसे आपकी मेहनत की कमाई लूट रहे हैं..