narendra modi
Home आश्चर्यजनक तथ्य नरेंद्र मोदी के पसंदीदा ब्रांड कौन से हैं?

नरेंद्र मोदी के पसंदीदा ब्रांड कौन से हैं?

भारत के सबसे लोकप्रिय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का फैशन सेन्स टॉप नंबर है, इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो एक स्टाइल आइकान है। चाहे उनका आधी बाह वाला कुर्ता हो, रिस्ट वाच हो या सूट सब कुछ एकदम परफेक्ट दिखता है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आता होगा कि आखिर मोदी जी कौन से फैशन स्टाइलिंग ब्रांडस यूज करते है?

मोदी जी के ब्रांडेड कपड़े

2015 में जब नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उस वक्त के प्रेसीडेंट बराक ओबामा से मुलाकात की जब इस मीटिंग से ज्यादा मोदी जी के बंद गला सूट ने सुर्खियां बटोर ली। इस सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टी बनी हुई थी जिसकी डिजाइन में उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ था। दूर से देखने में ये नॉर्मल स्ट्रिप लग रही थी लेकिन पास से उनका पूरा नाम इसमें साफ देखा जा सकता था। लोगों को ये डिजाइन इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड भी चल पड़ा था। लेकिन इसके चर्चा में आने की एक और वजह थी कि वो था इसका दाम। बीजेपी ने जहां इसकी कीमत 4 हजार बताया तो वहीं काँग्रेस ने इसकी कीमत 10 लाख बता डाली थी। वहीं जब इस सूट की नीलामी की गई तो धर्मानंद डायमंड कंपनी के लालजी पटेल ने इसको 4.31 करोड़ में खरीद लिया था।

मोदी जी का कुर्ता:

अब वहीं मोदी जी के कुर्ते और रेगुलर कपड़ों की बात करें तो उनके कपड़े बिपिन और जीतेंद्र चौहान टेलर की दुकान पर सिले जाते हैं। 1989 से नरेंद्र मोदी लगातार अपने कपड़े यहीं सिलवा रहे हैं। बिपिन और जीतेंद्र चौहान की कंपनी का नाम है जेड ब्लू है। ये कंपनी भी हर साल करोड़ों की कमाई करती है। इस कंपनी की वैल्यू 150 करोड़ है। कहा जाता है कि बिपिन चौहान पहले कपड़े की दुकान के बाहर बटन टाँकते थे। वैसे मोदी जी अपने कपड़ों के कुर्ते का फैब्रिक, डिजाइन से लेकर कलर तक खुद चुनते हैं। अब इतनी बड़ी कंपनी से मोदी जी कपड़े सिलवाते हैं तो कुछ बात तो होगी। वहीं सबसे ज्यादा पोपुलर हुई मोदी जी की jacket। खादी इंडिया ने उनके कुर्ते और jacket को खूब प्रमोट किया था जिसके बाद पूरी दुनिया में ये फैशन ट्रेंड बन गया। वहीं मोदी जी की जैकिट साउथ कोरिया के उस वक्त के प्रेसीडेंट मून जे को इतनी पसंद आई थी कि फिर नरेंद्र मोदी ने उन्हें ये गिफ्ट ही कर दी थी।

मोदी जी का कल्चर प्रेम:

नरेंद्र मोदी पूरी तरह यकीन करते हैं जैसा देश वैसा भेष में। वो जहां भी जाते हैं वहीं के रंग में ढल जाते हैं। जब पीएम मोदी अंडमान निकोबार गए तों उन्होंने “मुण्डू” पहना था। “मुण्डू” एक तरह का दक्षिण भारत का पारंपरिक attire है। जिस confidence के साथ मोदी ने इस पारंपरिक परिधान को पहना था उन्हें देखते ही बन रहा था। नरेंद्र मोदी की tshirt और ट्राउज़र पहनकर गोल्फ खेलते हुए फ़ोटोज़ भी वाइरल हुई। वो कभी भी लुक्स के साथ नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते। मोदी को कई बार टेक्सन हैट और ट्रेंच कोट में भी पहने देखा गया था। जब मोदी फ्रांस गए तो उन्होंने अपने looks के साथ कुछ ट्रडिशनल एक्सपेरिमेंट भी किया। काले रंग की इस शॉल पर NM लिखा हुआ था। वहीं बराक ओबामा से उनकी मुलाकात में उन्होंने केसरिया रंग की पशमीना शॉल डाल रखी थी जिसके साथ उन्होंने रुद्राक्ष की मला के साथ लुक को स्टाइल किया था।

टेक सेवी मोदी जी:

जब बात समय के साथ आगे बढ़ने और टेक्नॉलजी लव की आती है तो मोदी जी को इसमें upto डेट रहना खूब पसंद है। मोदी जी के पास सबसे नया फोन है। अक्सर सेल्फ़ी लेते हुए उनके हाथ में आईफोन देखा गया है और हाँ! इनका सेल्फ़ी लव भी देखते ही बनता है चाहे बॉलीवुड actors हों या उनसे मिल आए लोग। मोदी जी हर मूमेंट को कैद कर लेना चाहते हैं। टाइम के साथ इनका फोन भी अपडेट होता जाता है।

वहीं जब बात घड़ियों की आती है तो नरेंद्र मोदी को हमेशा से ब्रांडेड घड़ियों का शौक रहा है। अक्सर उन्हें हाथ में उलटी घड़ी पहने हुए देखा जाता था जो एक स्विस कंपनी मोवाडो की थी। मोवाडो की इस रिस्ट वाच की कीमत 1.3 लाख के करीब है। मोदी जी को ब्लैक कलर काफी पसंद है इसलिए अब उन्होंने एप्पल आई वाच पहनना शुरू कर दिया है। वहीं वो हमेश अपनी घड़ी अपसाइड डाउन पहनते हैं। अक्षय कुमार ने जब उनका इंटरव्यू किया था तब ये सवाल भी उठा था। मोदी जी ने बताया था कि प्रोग्राम्स के समय बार -बार घड़ी की तरफ देखने से लोगों को अपमानित महसूस होता है इसलिए वो उलटी तरफ घड़ी पहनते है जिससे लोगों को ये न पता लगे कि वो टाइम देख रहे हैं।

वहीं जानने वाली बात है कि खास तौर पर डिज़ाइन किए गए RAX (रिस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन या फिर सैटेलाइट फोन का use करते हैं। इस फोन में कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर होते हैं। मोदी जी के इस फोन को हैक और ट्रैक भी नहीं किया जा सकता है। ये फोन मिलिट्री फ़्रीक्वेंस्वी बैंड पर वर्क करता है। साथ ही NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इनकी लगातार निगरानी करती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *