OTP के शुरू होने की पीछे की कहानी सुनकर आप हैरान हो जायेंगे !!
Home शिक्षा OTP के शुरू होने की पीछे की कहानी सुनकर आप हैरान हो जायेंगे !!

OTP के शुरू होने की पीछे की कहानी सुनकर आप हैरान हो जायेंगे !!

दोस्तों हम सभी जानते हैं की OTP का फुल फॉर्म एनी टाइम पासवर्ड होता है लेकिन ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे की OTP अमेरिका में 60000 डॉलऱ के एक फ्रॉड के बाद एक सिक्योरिटी फीचर के रूप में शुरू हुआ। दरअसल 2008 में अमेरिका के एक वकील के बैंक अकाउंट से किसी ने 60000 डॉलऱ निकाल लिए थे।

जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो वो इसकी जांच में जुट गया। थोड़ी रिसर्च के बाद उसे पता चला की ऐसी हरकत पहले भी 6 अलग अलग लोगों के साथ हो चुकी है।

यह काम एक जापानी लड़का का था इस केस के बाद सभी बैंकिंग ट्रांसक्शन्स में वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल होने लगा जिसने इन ट्रांसक्शन्स को और सिक्योर बना दिया ।

OTP यानी वन टाइम पासवर्ड एक तरह का पासवर्ड ही होता है जो आपके डिजिटल लेन देन गूगल अकाउंट नेट बैंकिंग बैंकिंग अकाउंट के डाटा और आपकी डिटेल्स को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होता है।

OTP की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें जो कोड जेनेरेट होता है वो कुछ सेकण्ड्स के लिए ही वैध रहता है और फिर वो एक्सपायर हो जाता है। इसके अल्वा इस्तेमाल एक ही बार किया जा सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *