Home अन्य Pub G में हाईएस्ट किल्स का रिकॉर्ड किसके नाम है?

Pub G में हाईएस्ट किल्स का रिकॉर्ड किसके नाम है?

दोस्तों क्या आप जानते हैं की pub G में हाईएस्ट किल्स का रिकॉर्ड किसके नाम है और उसने कितने किल्स किये थे?शायद आप में से कुछ यकीन न करें लेकिन आबो खलील नाम के एक pub G स्ट्रीमर का 92 किल्स के साथ pub G में सबसे ज्यादा किल्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालाँकि g2g गेमिंग के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाने वाला आबो एक अच्छा pub G प्लेयर है लेकिन यह रिकॉर्ड उसने अपने अविश्वसनीय गेमिंग स्किल्स के दम पर नहीं बल्कि एक गेम glitch के बूते बनाया था। हुआ क्या की एक गेम की शुरुआत में ही आबो की लॉबी के ज्यादातर प्लेयर्स गेम के glitch की वजह से डिसकनेक्ट हो गए और एक ही जगह लैंड कर गए।

आबो ने इन सभी को तो खत्म किया ही , बाकी के इक्का दुक्का ऑनलाइन प्लेयर्स को भी फिनिश करके 92 किल्स के साथ इस मैच में चिकन डिनर भी जीता लेकिन दोस्तों स्पोर्ट्स में कुछ भी हो सकता है इसका एक और सबूत यह है पब्जी का लांगेस्ट डिस्टेंस से कुल 6766 मीटर है pub G के डेवेलपर्स का कहना था की यह गोली सतलबेर से चली थी और प्रिमोर्स्क में जाकर किसी प्लेयर को लगी और जिसने उसकी जान ले ली। अब अगर आप यह गेम खेलते हैं तो शायद यह समझ जाएंगे की यह कितना नामुमकिन सा है खैर pub G में आपके हाईएस्ट किल्स कितने हैं? निचे कमेंट करके मुझे बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *