
pubg के नाम का मतलब क्या है ?
Pubg ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम है जो आज इतनी पॉपुलर है की इसके दीवानों की शिकायतें आपको गली गली सुनने को मिल जाएंगी हाल ही में कुछ दिन पहले धोनी की बीवी ने माहि के pubg खेलते रहने की बात सोशल मीडिया पर की थी लेकिन आज का हमारा मुद्दा इस गेम की एडिक्शन नहीं बल्कि इसका नाम है। आप भी pubg pubg सुनते होंगे और सोचते होंगे की इसका आखिर मतलब क्या है। किसने इसका ऐसा नाम रखा होगा?तो दोस्तों आपको बतादूँ की pubg का फुल फॉर्म है प्लेयर अननोन बेटलग्राउंड्स जिसमे प्लेयर अननोन pubg गेम को बनाने वाले ब्रेंडन ग्रीन का गेम नाम था और वह गेम्स में इसी का इस्तेमाल करते थे।
बैटलग्राउंड्स शब्द आया उनके पहले के डेवलप्ड दो मोड्स अरमा 3 और h1j1 गेम्स से जो बैटल रॉयल फॉर्मेट की गेम्स थी और जापान की एक इसी नाम की एक फिल्म से इंस्पायर्ड थी। पहले ब्रेंडन को pubg के इतने सक्सेसफुल होने का अंदाज़ा नहीं था लेकिन अब उनका नाम दुनिया भर के गमेरस की जुबां पर है। खैर आपका गेम नाम क्या है निचे कमेंट करके मुझे बताये।