Home आश्चर्यजनक तथ्य साल में दो बार क्यों सेलिब्रेट किया जाता है Queen Elizabeth का birthday ??

साल में दो बार क्यों सेलिब्रेट किया जाता है Queen Elizabeth का birthday ??

दोस्तों birthday सेलिब्रेशन की बात आते ही बैलून, केक और कॉल ड्रिंक दिमाग में घूमने लगते हैं…..बच्चे हो या जवान हर किसी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना अच्छा लगता है……पर दोस्तों हम सभी अपना बर्थडे साल में सिर्फ एक ही बार मनाते हैं क्योंकि ये वो दिन होता है जिस दिन हम पैदा हुए थे….. पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ अपना बर्थडे साल में दो बार मनाती है …….दोस्तों 21 अप्रैल को महारानी अपना रियल बर्थडे सेलिब्रेट करती है और हर साल जून के 2nd Saturday को महारानी एलिजाबेथ का ऑफिशियल बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है ….दोस्तों इसके के पीछे की वजह ये है कि 1952 में इसदिन क्वीन एलीजाबेथ ने थ्रोन पर बैठने के बाद पहली बार कलर परेड अडेंड की थी….और तभी से दोस्तों हर साल जून में क्वीन एलीजाबेथ अपना दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट करती है… 

Also read | आखिर क्यों असंभव है अफगानिस्तान को जीतना?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *