Bollywood Rich
Home बॉलीवुड दुनिया में सबसे ज्यादा कमाते हैं बॉलीवुड के ये सितारे
बॉलीवुड - March 23, 2023

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाते हैं बॉलीवुड के ये सितारे

बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारे

बॉलीवुड के सुपरस्टार के पास इतना पैसा है कि वो इसके दम पर दुनिया के कई देश खरीद सकते हैं, ये अपनी मेहनत की इस कमाई से बेहद luxurious लाइफ जीते हैं, आज की इस विडिओ में हम आपको बताने वाले हैं कि हमारे और आपके ये फेवरीट स्टार्स एक साल में कितने रुपए कमाते हैं और कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर-

शाहरुख खान

कभी काम के चक्कर में स्टेशन पर सोने को मजबूर बॉलीवुड के किंग और बाजीगर की networth 740 मिलियन डॉलर है,,, ये सिर्फ बॉलीवुड के ही किंग नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी बादशाह हैं | अपनी पहली फिल्म से सिर्फ 2 लाख रुपए की कमाई करने वाले शाहरुख ने अपने आने वाली फिल्म पठान के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस ली है और इससे जो मुनाफा होगा उसे तो छोड़ ही दीजिए। फिल्मों से कमाई के अलावा शाहरुख ब्रांड endorsement से भी अंधा पैसा छापते है. उन्हें आईसीआईसीआई, बायजूज, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स आदि ब्रांड से लिए ऐड करते देखा गया है. इसके अलावा शाहरुख रेड चिल्ली नाम के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है और साथ ही आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी आधे मालिक है. कभी सिर्फ 1000 रुपए लेकर मुंबई आये शाहरुख को रात गुजारने के लिए रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा था और आज वो दुनिया के 10 सबसे महंगे घरो में से एक मन्नत में रहते है.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन जिन्हें कभी 500 रुपए की मामूली नौकरी करनी पड़ी थी वो भी अपने आप में धन कुबेर से कम नहीं है। करोड़ों की संपत्ति के मालिक अमिताभ के पास मुबई में 5 आलिशान बंगले है जिनमे से एक का नाम जलसा है जहां वो अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रहते है.

इस बंगले की कीमत 100 करोड़ के आस पास है इसके अलावा जनक, प्रतीक्षा, वत्स भी इन्ही के आलीशान बंगले है. बिग बी अपनी हर फिल्म के लिए 20-25 करोड़ रुपए चार्ज करते है. इसके अलावा वो हर एक ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज करते है इतनी तो कई एक्टर्स की पूरी फिल्म की फीस भी नहीं होती हैजितना वो ब्रांड्स को एंडोर्स करके कमा लेते है इन्हें आपने साईकिल अगरबत्ती, कल्याण JWELLERS, मुथूट फाइनेंस और नवरतन तेल के ऐड में जरुर देखा होगा. अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 410 मिलियन डॉलर है। यानी अगर भारतीय रुपयों में कहे तो वो 3190 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं।

सलमान खान

कमाई के मामले में सचमुच सलमान किसी की समझ में नहीं आते,,, मुंबई के गैलेक्सी में अपने परिवार के साथ रहने वाले सलमान भाई 360 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ रखते है.ये जब चाहे तब किसी को भी खड़े खड़े खरीदने का दम रखते है. क्योंकि इन्होने इंडस्ट्री में सिर्फ पैसा ही नहीं कमाया बल्कि पैसो से ज्यादा इज्ज़त कमाई है. वैसे तो सलमान अपनी हर फिल्म के लिए 60 से 70 करोड़ रुपए चार्ज करते है लेकिन एक एक ADVERTISMENT के लिए वो 8 से 10 करोड़ चार्ज करते है. अकसर आपने इन्हें गोल्डी मसाले, RELAXO, पेप्सी और रेवाल्ट के ऐड में देखा होगा. इन सब चीजों के अलावा सलमान भाई का बीइंग ह्यूमन करके खुद का ब्रांड है जिसमे वो समाज और अनाथ बच्चों का भला करके समाजसेवा का काम करते है. वो टीवी के मोस्ट पोपुलर शो बिग बॉस को भी होस्ट करते है जहा उन्होंने सीजन 16 को होस्ट करने के लिए 400 करोड़ रुपए चार्ज किये है.

अक्षय कुमार

चालीस दिन में फिल्म खत्म करने वाले खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों में भी बस पैसा पैसा करते रहते है. जब तक कोई प्रोडूसर या डायरेक्टर फिल्मे बनाने के बारे में सोच ही रहा होता है तब तक अक्की अपनी फिल्म हिट करा चुके होते हैं इसीलिए तो ये इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक है. रोल चाहे हेलीकाप्टर से लटकने का हो या चलती गाड़ी से छलांग लगाने का इनके लिए कुछ भी बहुत मुश्किल नहीं है. ये अपनी हर फिल्म के लिए 45 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते है लेकिन एक ADVERTISMENT के लिए ये करीब 6 करोड़ रुपए आराम से चार्ज कर लेते है. 2050 करोड़ की सम्पति रखने वाले अक्षय का अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम हरिओम एंटरटेनमेंट है। इन सब के अलावा इनके पास 14 से भी ज्यादा LUXURIES गाड़ियां और एक से एक महंगी बाइक्स के कलेक्शन है.

आमिर खान

फिल्मों में अपने परफेक्ट कामो के लिए जाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बेशक साल में एक फिल्म बनाते है लेकिन जो भी बनाते है हिट बनाते है. हालाँकि उनकी लाल सिंह चड्डा भारत में बुरी तरह से पिटी है लेकिन विदेशो में उसने अच्छी खासी कमाई की है. आमिर खान की कुल प्रॉपर्टी करीब 250 मिलियन डॉलर की है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी हर फिल्म के लिए सिर्फ 40 से 50 करोड़ रुपए चार्ज करते है और साथ ही मूवी का प्रॉफिट चार्ज अलग से. ऐसे ही वो हर एक ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करते है. इसके अलावा वो फ़ोन पे के ब्रांड ambassder भी है साथ ही आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी जहाँ से वो सबसे ज्यादा कमाई करते है.

सैफ अली खान

पटौदी खानदान के एकलौते वारिश सैफ अली खान की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर है. लेकिन नवाबो के खानदान से होने की वजह से ये खानदानी बहुत रईस है. इनके खानदानी महल की कीमत 800 करोड़ से भी ज्यादा की है. एक समय पर बैक टू बैक हिट फिल्मे देने वाले सैफ आज धीरे धीरे फिल्मों से दूर होते जा रहे है लेकिन फिर भी काफी डिमांड में है इसलिए तो वो अपने हर advertisement के लिए 7 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते है. सैफ अली खान आज के जमाने में भी रजा महाराजाओं वाली लक्ज़री life जीते है. लविश लाइफस्टाइल के साथ साथ इन्हें करो का भी बहुत शौक है. उन्होंने अपने कार कलेक्शन के काफिले में ऑडी, बीएमडब्लू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी बेहतरीन कारें शामिल कर रखी हैं।

हृतिक रोशन

अपने पापा के दम पर डेब्यू करने वाले हृतिक अपने स्टाइल, एक्टिंग और लुक्स को लेकर इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। कहो न प्यार है, फिल्म से अपना फ़िल्मी सफर शुरू करके सुपर 30 और वॉर जैसी हिट फिल्में देने वाले ऋतिक बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक है वो अपनी एक फिल्म के लिए आमतौर पर 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करते है लेकिन वार के लिए उन्होंने 48 करोड़ रुपए चार्ज किये थे.इसके साथ ही मूवी प्रॉफिट अलग से लेते है. ये किसी भी प्रोडक्ट प्रोमोशन के लिए करीब 8 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते है. एक एक्टर होने के साथ साथ हृतिक एक बिज़नस मैन भी है दिल्ली में उनका बर्गर चेन है, जिसके कई रेस्टोरेंट हैं। 100 करोड़ के बंगले में रहने वाले हृतिक के पास करोड़ो की सम्पति के साथ luxuries चार कलेक्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *