Shahrukh khan
Home बॉलीवुड शाहरुख खान के परिवार के टॉप सीक्रेट
बॉलीवुड - March 24, 2023

शाहरुख खान के परिवार के टॉप सीक्रेट

बॉलीवुड की खान फैमिली को मॉडर्न, फ़िल्मी और बी टाउन की रॉयल फॅमिली कहना गलत नही होगा. ये लोग सिर्फ पार्टीज, रोम्मांस और ग्लैमर में ही डूबे हुए रहते है. आज की इस विडियो में हम इसी फॅमिली के हिडेन सीक्रेट्स के बारे में बात करेंगे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बीवी गौरी खान ने उन्हें प्रियंका के साथ इश्क लड़ाते हुए रंगे हाथो पकड़ा था. दरअसल बात डॉन 2 की शूटिंग के दौरान की है, जब srk और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दोनों साथ में डॉन 2 में काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान srk का प्रियंका के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलने लगा. जिसके बाद से इन दोनों की नजदीकियों ने नेशनल न्यूज़ क्रीऐट कर दी. गौरी, शाहरुख की इस हरकत से काफी खफा थी. गुस्से में उन्होंने अपनी ऊँची पहुँच का फायदा उठाते हुए प्रियंका को इंडस्ट्री से बाहर निकलवाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन काफी हद तक नाकामयाब रही. इस बात को लेकर srk और प्रियंका ने कभी कोई खुलाशा नहीं किया लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने शाहरुख की जैकेट पहनी थी और ये बात कबूल की थी कि वो उन्हें एक्स बॉयफ्रेंड की जैकेट है. जिसके बाद मीडिया ने उनके रिश्ते को कन्फर्म कर दिया. हालाँकि SRK और प्रियंका ने डॉन 2 के बाद कोई दूसरी फिल्म साथ में नहीं की.

वैसे आपको बता दें कि शाहरुख पर सिर्फ दगाबाजी के आरोप नहीं हैं बल्कि उन्हें बहुत बड़े नशेड़ी और सुट्टेबाज का भी टैग मिला हुआ है जो दिन भर के बीच 3 पैकेट से भी ज्यादा सिगरेट फूक जाते है. वैसे बॉलीवुड की पार्टीज में शराब और नशा तो आम बात है लेकिन एक समय था जब srk कुछ ज्यादा ही नशे में धूत रहते थे . शाहरुख खुद इस बात को मानते है. कि जब शुरुआत में वो मुंबई आये थे. तब वो दिन रात काम किया करते थे और ऐसे में अगर वो प्रॉपर और हेल्थी डाइट फॉलो करने लगते तब वो कोई इंसान नहीं बल्कि चमत्कार ही होते.

शाहरुख की नशे की आदत:

शाहरुख की इसी नशे की आदत उनके बाकी फॅमिली मेंबर्स में भी देखने को मिलती है. जैसे उनकी बेटी सुहाना अकसर पार्टीज में नशे में डूबी हुयी कैप्चर की गयी है और इनके बेटे आर्यन ने तो सारी हदे पार कर दी थी। जब वह नशे के चक्कर में जेल गये थे. दरअसल साल 2021 में आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज पर पार्टी मना रहे थे. तभी आर्यन को रंगे हाथो नशे का सेवन करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद ncb ने उन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया. ये वक्त खान फॅमिली के लिए काफी बुरा वक्त था. तहकिकात के बाद पता चला की आर्यन डेली बसेस पर नशे करते है और वो एक ड्रग एडिक्टेड है. लेकिन कुछ समय बाद ncb ने आर्यन को रिहा कर दिया गया.

ये तो कुछ भी नहीं था romance के किंग कहे जाने वाले शाहरुख के बारे में ऐसी भी अफवाहें है कि वो secretly एक bisexual है. उन्हें कई बार उनके प्यारे दोस्त करण को किस करते हुए देखा गया है. यही नहीं जब वह जोनाथन रॉस के शो the जोनाथन रॉस शो मे बतौर गेस्ट गए थे। तब इस शो मे शाहरुख के साथ दूसरे मेहमान जॉन बैरोमैन थे। शो के खत्म होने के बाद ही इनकी एक पिक ने काफी सुर्खिया बटोरी जिसमे शाहरुख और जॉन बैरोमैन एक दूसरे को लीप टू लीप किस कर रहे थे. इस पिक्चर ने काफी बवाल मचाया था लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ शाहरुख ही जाने.

किंग खान की बेटी की लाइफ:

शाहरुख खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड की सबसे अमीर स्टारकिड है. जिनका luxuries लाइफस्टाइल काफी लैविश है. SRK की प्रिंसेस सुहाना चंकी पाण्डेय के भतीजे और अनन्या पाण्डेय के कजिन अहान के साथ पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में थे. जब मीडिया ने इन्हें आखिरी बार साथ देखा. तब वो दोनों किसी बात पर बहस कर रहे थे. इसके बाद इन्हें कभी भी साथ नहीं देखा गया. इसके बाद सुहाना की लव मेकिंग की खबरे शुभम गिल और अगस्त्य नंदा के साथ सुनने में आई थी. हाल ही में कॉफ़ी विथ करण के शो में अपनी बेटी सुहाना को एक खास सलाह दी जिसमे गौरी ने सुहाना से कहा कि बेटा कभी भी दो लडको को एक साथ डेट मत करना.

शाहरुख के बेटे भी इस मामले में कुछ कम नहीं है. आर्यन के लव अफेयर्स की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमे इन्होने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को भी डेट किया था. यहीं नहीं इन दोनों का mms भी लीक हुआ था जिसके बाद से दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस लिस्ट में आर्यन की दूसरी गर्लफ्रेंड रोमानिया से थी. आर्यन की रोमानियन गर्लफ्रेंड के साथ डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. srk के घर के चिराग सिर्फ प्लेबॉय वाले नेचर के लिए ही नहीं बल्कि अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी काफी फेमस है.उनका ड्रेसिंग सेंस काफी कूल है और अपने लुक्स को लेकर वो काफी सीरियस रहते है.

शांत और सोबर दिखने वाले शाहरुख जो दुनिया के सामने बहुत आदर्श बनने का ढोंग करते है उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में किस्सिंग सीन को मेकर्स को कह कर जबरदस्ती डलवाया था. दरअसल उस फिल्म में शाहरुख के साथ सलमान खान की एक्स कटरीना कैफ उनकी co स्टार थी. इस फिल्म में कटरीना के साथ किस्सिंग सीन करके शाहरुख सलमान से कटरीना की बर्थडे पार्टी में हुयी झड़प का बदला लेना चाहते थे. उन्होंने ये सब सलमान को खासकर जलाने के लिए किया था.

जब शाहरुख बदले के इतने पक्के है तो उनकी बीवी गौरी इस मामले में कैसे पीछे रह सकती है. उन्होंने अपने पति से प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर वाली बात का बदला लेने के लिए बॉलीवुड के गॉड ऑफ़ ग्रीक कहे जाने वाले हृतिक के साथ सोयी थी. क्योंकि जब ये सब हुआ था तब गौरी depression में चली गयी थी और मूव ऑन करने के लिए उन्होंने ये तरीका अपनाया.

शाहरुख की दौलत:

सुहाना और आर्यन के अलावा srk और गौरी का एक और छोटा बेटा है अब्राम. जो कि surrogacy की मदद से हुआ है. srk अपने तीनो बच्चों में सबसे ज्यादा प्यार अपने छोटे बेटे से करते है वो उस पर अपनी जान लुटाते है. अपने बाकी बच्चों के लिए भी वो बहुत कंसर्न रहते है. जैसे जब सुहाना की पिक्टर काफी वायरल हो रही थी तब एक इंटरव्यू के दौरान srk ने मीडिया से गुजारिश की थी कि जब बच्चे बाहर होते है तो उनकी ऐसी वैसी फोटोग्राफ न लिया करो यार।

200 करोड़ के मन्नत में शारुख अपने बीवी बच्चों के साथ रहते है. जिसमे एंटरटेनमेंट स्पॉट, बार, पार्टी प्लेस सब ही चीज़े मौजूद है. ये जब भी अपनी फॅमिली के साथ सफ़र करते है तो अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते है इसके अलावा इनके पास काफी luxuries गाड़ियों का कलेक्शन भी है. जिसमे audi a6, bmw 6 के साथ कई गाड़ियां अवेलेबल है.

srk जब मुंबई आये थे तब दिन के लाखो कमाने के सपने लिए आये थे और उस समय उनकी जेब में सिर्फ 1500 रुपए थे. आज इस इंसान की नेट वर्थ 5727 करोड़ की है और इनकी बेटी सुहाना अभी इतनी छोटी उम्र में भी 2000 करोड़ का बैंक बैलेंस अपने पास रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *