
पहली ही फिल्म में बोल्ड सीन्स देने वाली मंदाकिनी की कहानी.
80 के दशक में एक फिल्म आई, जिसने पूरे देश में बवाल मचा दिया, इस बवाल की वजह थी एक खूबसूरत लड़की, जिसने कुछ ऐसे सीन किये थे कि पूरा बॉलीवुड हिल गया, उसके झरने में नहाने से लेकर बेडरूम की ऐसी तस्वीरे देखने को मिलती हैं कि जिसके बारे में हिन्दी सिनेमा में पहले किसी ने सोचा भी नहीं था। ये फिल्म थी “राम तेरी गंगा मैली” और इसकी हेरोइन का नाम था मंदाकिनी। इस फिल्म ने मंदाकिनी को रातोंरात फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था,, लोग छुप-छुप इनकी फिल्मे देखने के लिए मरते थे। लेकिन फिर अचानक इस हिरोइन का नाम जुड़ जाता है अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से, जिसके बाद जुर्म की दुनिया सौदागरों से इसके रिश्ते होने की बात पूरे देश में फैल जाती है और मंदाकिनी इस अंधेरे में ही कहीं गायब हो जाती हैं। कौन थी ये मंदाकिनी और आज कहाँ है और कैसे अन्डवर्ल्ड के कनेक्शन ने इन्हें बर्बादी की राह में धकेल दिया जानने के लिए विडिओ को स्किप मत कीजिएगा
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि जब मंदाकिनी सिर्फ 22 साल की थी तब राजकपूर ने उन्हें देखा था और देखते ही उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया था। वैसे राज कपूर की इस हिरोइन का असली नाम यासमीन जोसेफ है, उनकी माँ मुस्लिम और पिता क्रिश्चियन थे। मेरठ जैसे छोटे से शहर से आई मंदाकिनी की आँखों में बड़े-बड़े सपने थे। अपनी पहली ही फिल्म में झरने के नीचे बोल्ड सीन देकर वो लोगों के निशाने पर भी आ गई और एक पल में ही वो फेमस भी हो गई। वो सीन इतना ज्यादा बोल्ड था कि आज भी ऐक्ट्रिस ऐसा करने से कतराती हैं। “राम तेरी गंगा मैली” के बाद मिली शोहरत ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया था। इसके बाद उनकी झोली में एक के बाद एक कई फिल्में गिरी।
मंदाकिनी ने अपने करिअर में वो समय भी देखा जब उन्हें सिर्फ बोल्ड और आउट ऑफ दि लीग टाइप रोल के लिए ही पूछा जाता था। आज के समय में वो खुद ऐसा कहती हैं कि अपनी पहली फिल्म करने के बाद उन्हें नए तरह का काम करने का मौका नहीं मिला। भले ही उन्होंने एक गाँव की लड़की का रोल दोबारा नहीं किया लेकिन उन्हें ग्लैमरस रोल खूब ऑफर हुए। एक के बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन उस समय में heroines को इतना मौका नहीं दिया जाता था कि वो अपनी खुद की पहचान बना सके। लेकिन अचानक मंदाकिनी मीडिया की खबरों में आ गई जब उनका नाम दाऊद इब्राहीम के साथ जुड़ा। अन्डरवर्ल्ड के इस डॉन के साथ बॉलीवुड की इस बाला की तस्वीरें वाइरल हो गई थी ।
ये वो टाइम था जब लोग मंदाकिनी की ब्यूटी पर मरा करते थे, हर नया ऐक्टर उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन दाऊद के साथ आई फ़ोटोज़ ने बात बिगाड़ दी। कई लोगों ने ये तक कह दिया कि मंदाकिनी फिल्मों में काम भी इसीलिए मिला क्योंकि उनके पीछे दाऊद का हाथ था। इस नाम का जुड़ना उनके लिए वैसे तो किसी काम नहीं आया, उन्होंने खुद भी इस बात को माना कि उनकी अन्डरवर्ल्ड डॉन के साथ जान पहचान थी। वहीं इनके फिल्मी करिअर की बात करें तो इन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, गोविंदा और संजय दत्त जैसे बड़े actors के साथ भी काम किया। इनके हाथ से कई फिल्में इसलिए भी निकल गई क्योंकि कुछ हिट ऐक्टर ऐसा मानते थे कि सिर्फ फेमस हिरोइन ही उनके साथ अच्छी लगेगी जो सिम्पल भी हो। खैर इन सबके साथ ही दाऊद का नाम मंदाकिनी के साथ जुड़ना भी कहीं न कहीं बॉलीवुड वालों को डराने लगा था। खबरें उड़ने लगी थी कि मंदाकिनी ने डॉन के साथ शादी कर ली है और उनका एक बेटा भी है। लेकिन इसका सच कभी सामने नहीं आ पाया। वहीं 1996 में उनकी फिल्म आई “जोरदार” और इसके बाद मंदाकिनी ने फिल्मों से विदा ले ली । इस साल में उन्हें समझ आ चुका था कि अब उन्हें फिल्में नहीं मिलने वाली है।
वैसे इनके करिअर में कई हिट फिल्में शामिल हैं, साल 1987 में “डांस-डांस” फिल्म में इन्हें मिथुन चक्रवर्ती के साथ देखा गया था। इसके बाद 1988 में माधुरी दीक्षित की “तेजाब” आई जिसमें इन्हें एक छोटा सा रोल मिला। गोविंदा के साथ इनके काम कोई खूब पसंद किया था, 1987 में ही इनकी फिल्म “प्यार करके देखो” आई थी। अपने पूरे फिल्म करिअर में इन्होंने 40 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया और हिन्दी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। इनका एक किस्सा भी मशहूर रहा कि कुमार गौरव की फिल्म “लव स्टोरी” के रिलीज होने के पहले “शिरीन फरहाद” के लिए भी इन्हें कुमार गौरब के साथ साइन किया गया था। जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। लव स्टोरी हिट हुई और कुमार गौरव के नखरे बढ़ गए उन्होंने कह दिया कि वो किसी छोटी मोटी ऐक्ट्रिस के साथ काम नहीं करेंगे। अब वो सिर्फ पहले से ही हिट हिरोइन के साथ काम करेंगे। इस तरह मंदाकिनी के हाथ से ये फिल्म निकल गई।
वैसे शादी के बाद मंदाकिनी ने सिंगिंग भी शुरू की थी, और इनकी 2 एलबम भी रिलीज हुई थी जिनका नाम था NO VACANCY और SHAMBALA. लेकिन इनका मन अब ग्लैमर इंडस्ट्री में लग नहीं रहा था। फिल्म में काम करना छोड़ने के बाद इन्होंने 1990 मेनन डॉ काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी जो कभी मरफी रेडियो का चेहरा हुआ करते थे। हाँ वही बच्चा जो इस रेडियो के एड में दिखा करता था वो आज मंदाकिनी के पति हैं।
इसके बाद वो बौद्ध भिक्षु बन गए थे। एक आश्रम में ही उनकी मुलाकात मंदाकिनी से हुई थी और जिसके बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। आज ये मुंबई के वर्सोवा इलाके में अपनी family के साथ रहती हैं।
शादी के बाद से ही मंदाकिनी एक सिम्पल लाइफ जी रही है। अपने पति के साथ मिलकर वो मुंबई में ही एक तिब्बती योग सेंटर चलाती हैं। इनके दो बच्चे भी है। बेटी का नाम इनाया है और बेटा रबबील ऐक्टिंग में डैब्यू करने की तैयारी में हैं। वैसे आज के समय में उन्हें फिल्में छोड़े हुए 26 साल हो गए हैं, कई वेब सीरीज में उनके आने के chances हैं क्योंकि कुछ directors ने उनसे कान्टैक्ट किया है। 60 की होने वाली मंदाकिनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। आए दिन उन्हें सोशल मीडिया पर फ़ोटोज़ शेयर करते हुए देखा जाता है।