
क्या Shame of Walk Real है ?
दोस्तों वेब सीरीज के दीवानों के बीच Game of thrones सबसे ज्यादा पॉपुलर है, Game of thrones आपको एक ऐसी फैंटसी वर्ल्ड में ले जाता है जहां मुर्दा इंसान भी है और ड्रैगन भी लेकिन दोस्तों इस फैंटसी वर्ल्ड भी इंसान से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है…दोस्तों Game of thrones में वैसे तो ज्यादातर सभी किरदार और घटनाएं काल्पनिक है पर दोस्तों इस सीरीज में दिखाया गया Shame of walk कोई कल्पना नहीं है….सीरीज में क्वीन Ceresai lennister को सजा दी जाती है और पूरे शहर में नग्नवस्था में Shame of walk कराई जाती है लोग क्वीन पर टमाटर, अंडे और दूसरी गंदी चीजें फेंकते है ….
Also read | आखिर कैसी होती है LOC पर एक सोलजर की जिंदगी?
पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि बिल्कुल ऐसा ही हाल King Edward iv की mistress Jane Shore के साथ भी हुआ था…किंग एडवर्ड की मौत के बाद Jane Shore के खिलाफ राजमहल में साजिश रची गई जिसके बाद रुढिवादी लोगों ने Jane Shore को पूरे शहर में Ceresai lennister की ही तरह Shame of walk कराई …और दोस्तों इस भयानक मंजर का गवाह पूरा लंदन शहर बना था