
बिजली के तारों के अन्दर कई पतले तार क्यों लगाए जाते हैं?
बिजली के तारों के अन्दर कई पतले पतले तार क्यों लगाए जाते हैं? इसमें एक ही मोटा तार क्यों नहीं लगाया जाता ? हवाई जहाज में बैठने पर खाने का स्वाद क्यों बदल जाता है ? और कौन सा है वो देश जहाँ लोग रीढ़ की हड्डी की माला बनाते थे? और कैसे दुनिया की पहली बिल्डिंग को जमीन से उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया? जानने के लिए बने रहिएगा विडियो के अंत तक
09
क्या आपको पता है कि जो खाना हम रेस्टोरेंट या होटल में खाते हैं उस खाने को अगर हवाई जहाज में खाया जाय तो उसका टेस्ट बदल जाता है? लेकिन ऐसा होता क्यों है? असल में जब हवाई जहाज़ उड़ान भरता है तब बहुत ज्यादा ऊंचाई पर जहाज के अन्दर का प्रेशर बढ़ जाता है,, और इस बढ़ते प्रेशर की वजह से हमारे शरीर का ब्लड फ्लो कम हो जाता है,, जैसे ही बॉडी में ब्लड फ्लो कम होता है वैसे ही हमारी जीभ पर स्वाद का पता नहीं चल पाता और हमें नार्मल खाने का टेस्ट भी नहीं मिल पाता,, यही वजह है कि जो खाना हवाई जहाज में दिया जाता है
08
दुनिया में हर रोज़ कई अजीबोगरीब चीज़ें पूरी दुनिया में मिलती रही हैं और ऐसी ही एक चीज़ मिली है दक्षिण अमेरिका के पेरू देश में,, यहाँ की चिंचा घाटी में खुदाई में 192 रीढ़ की हड्डियां मिली हैं वो भी लकड़ी में छल्ले की तरह फंसाई हुई, लेकिन ये लोग ऐसा करते क्यों थे? असल में इतिहासकारों का मानना है कि जब यूरोप के लोगों ने इस घाटी में हमला किया तो उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा और पूरी घाटी में कत्लेआम मचा दिया,, यहाँ तक कि उन्होंने कब्र में मौजूद लाशों को भी नहीं छोड़ा क्योंकि चिंचा घाटी के लोग अपने शवों में काफी सारे गहने और जेवर भी रखते थे, आपको बता दें कि जब यूरोपीय लोग हमला करके निकल गए तब उनके द्वारा खराब किए गए लाशो को ठीक करने के लिए चिंचा घाटी के लोगों ने उनकी रीढ़ की हड्डियों की मरम्मत की थी | इससे ही पता चलता है कि वो समय कितना खतरनाक रहा होगा।
07
अगर आपने बिजली के तार को ध्यान से देखा होगा तो आपने इन तार को लेकर एक बात नोटिस जरूर की होगी की बिजली के एक मोटे तार में कई सारे पतले पतले तार होते है, लेकिन एक तार के अंदर इतने सारे पतले पतले तार क्यों होते है सिर्फ एक मोटा तार क्यों नही होता ? असल में करंट जो तारों की मदद से फ्लो करता है और इस करंट में एक स्किन इफ़ेक्ट होता है,, यानि कि करंट किसी भी तार के उपरी हिस्से पर ज्यादा असरदार होगा अगर तार मोटा होगा तो करंट का असर बहुत कम हो जाएगा,, इसीलिए हमारे घरों में जो बिजली आती है उसके तार में कई तार एक साथ लगाए जाते हैं ताकि करंट स्किन to स्किन फ्लो करता रहे ,, और करंट अच्छे से दौड़ता रहे
06
मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले लेदर का नाम है जेन्युइन leather,, लेकिन नाम के मुताबिक़ अगर आपको लगता है कि ये बेस्ट क्वालिटी leather है जो काफ़ी मजबूत और टिकाऊ होगा तो आप गलत हैं| असल में जेन्युइन leather अपने नाम से बिलकुल उल्टा है| दोस्तों आपको बता दें कि leather की जो 3 main catagory हैं, usme se सबसे अच्छी क्वालिटी को फुल ग्रेन leather कहा जाता है | वहीँ दूसरे नंबर पर टॉप ग्रेन leather आता है, और तीसरा वो leather जिसे हम और आप जेन्युइन leather मान लेते हैं| haqiqat ye hai ki 3rd category ka leather, top 2 leathers को बनाने के बाद बचे हुए मटीरीअल से बनाया जाता है।
05
दुनिया में कई इम्पॉसिबल चीज़ें हुई हैं लेकिन क्या कोई ये इमेजिन भी कर सकता है कि एक 90 कमरे वाले होटल को ज़मीन से उखाड़कर दूसरी जगह ले जाया जाय और वो भी बिना कोई खरोंच आए ? ये बात है साल 1998 की जब एक टाइम पर फेमस होटल मोंटगोमरी को उसके बगल वाले होटल के हाथों बेच दिया गया क्योंकि ये होटल अपने कस्टमर्स की बढती डिमांड पूरी नहीं कर पा रहा था,, लेकिन जब मोंटगोमरी होटल को तोड़ने की बारी आई तब लोगों ने इसके खिलाफ प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया क्योंकि ये होटल इस शहर की पहचान थी,, लोगों के बढ़ते गुस्से की वजह से होटल के मालिक ने फैसला किया कि वो इस होटल को शिफ्ट कराएंगे,, जिसके बाद साल 2000 में इस बिल्डिंग को बहुत बारीकी से बड़े बड़े ट्रक्स का इस्तेमाल करके शिफ्ट किया गया,,, आपको बता दें कि ये कारनामा दुनिया में पहली बार हो रहा था और इसे पूरी दुनिया में लाइव दिखाया गया था|
04
North Korea के अजीबोगरीब कानूनों का मजाक बनाने वाले अमेरिका में भी एक ऐसा अजीब कानून है जिसमें अगर आपने, अपने दोस्त या रिश्तेदार के साथ बर्गर शेयर किया तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। सही सुना आपने यहाँ के एक शहर Oklahoma में kisi aur ke बर्गर से एक बाइट लेना भी गैरकानूनी है। दरअसल वहां के कुछ बार और रेस्टोरेंट ओनर्स इस तरह की फूड शेयरिंग से खुश नहीं थे और चाहते थे कि सभी कस्टमर अपना अलग बर्गर खरीदें। जिसके बाद ये रूल लागू कर दिया गया। हालांकि सरकार का कहना है कि इस रूल को लोगों की हैल्थ को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। खैर कुछ लोगों के लिए ये शॉकिंग हो सकता है, लेकिन जिन लोगों को अपना खाना शेयर करना पसंद नहीं है, उन्हें ज़रूर Oklahoma जाकर काफी अच्छा महसूस होगा।
03
समुद्र की लहरों पर बड़ी बड़ी बोट देखकर ये सवाल तो आपके मन में आया होगा कि दुनिया की पहली बोट कौन सी रही होगी? अगर मैं आपसे कहूँ कि दुनिया की पहली बोट आज से करीब छह हज़ार साल पहले ही बना ली गई थी तो पक्का आप यकीन नहीं करेंगे,, लेकिन सच यही है कि दुनिया की पहली सेलिंग बोट egypt में आज से करीब 4000 साल पहले ही बना ली गई थी,, यही वजह है कि पुराने समय में इजिप्ट के लोग दूर दूर तक यात्रा कर लेते थे, वैसे क्या आपको पता है कि हमारे देश की सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग भी इजिप्ट के लोगों के साथ व्यापर करते थे ?
02
भारत भले ही दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हो लेकिन अफ़सोस है कि हम फिर भी सबसे ज्यादा चॉकलेट खाने वाले देश नहीं हैं,, आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट स्विट्ज़रलैंड में खाई जाती है,, जिसकी आबादी 50 लाख भी नहीं है,, यहाँ औसतन एक आदमी एक साल में पूरे 9 किलो चॉकलेट तक खा जाता है, वैसे चॉकलेट को लेकर दीवानगी हमारे देश में भी बढ़ रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों में देश में चॉकलेट की डिमांड बढ़ी है ,, पिछले पांच सालों में ही इंडिया में 50 परसेंट चॉकलेट की डिमांड बढ़ गई है |
01
बर्गर खाते समय कोई तुर्रमखां ही होगा जो इसके साथ फ्रेंच फ्राइज न खाए,, लेकिन आलू की ये लम्बी लम्बी स्टिक चबाते टाइम कभी आपने सोचा है कि ये फ्रेंच फ्राइज आई कहाँ से और कैसे ? अगर आपको लगता है कि फ्रेंच फ्राइज का कांसेप्ट फ़्रांस का है तो आप गलत हैं क्योंकि असल में ये फ्राइज फ़्रांस की नहीं बल्कि beljium की है और इसके बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है,, असल में साल 1680 में एक रात को इतनी ठंढ पड़ी कि यहाँ की Meuse नदी पूरी की पूरी जम गई,,, इस वजह से यहाँ के लोगों को आलू फ्री करके खाना पड़ा,, आपको बता दें कि पहले ये लोग इस नदी की मछली खाते थे,, वैसे क्या आपको पता है कि अमेरिकी लोगों ने भले ही इसे फ्रेंच फ्राई कहा हो लेकिन इसका असली नाम Francophone fry है|