
इन 10 देशों में Petrol पानी से भी सस्ता बिकता है
दोस्तों दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर एक लीटर Petrol एक लीटर पानी से सस्ता मिलता है
दोस्तों दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर एक लीटर Petrol एक लीटर पानी से सस्ता मिलता है, सही सुना आपने और ऐसे एक या दो नहीं कई सारे देश हैं, तो जानते हैं आखिर कौन से है ये देश और क्यू यहाँ पेट्रोल इतना ज्यादा सस्ता मिलता है।
वेनेजुएला Petrol Price –
हमारे यहाँ भारत में तो आज Petrol डीजल की कीमत 100 रुपए से भी उपर जा चुकी है, पर दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के एक देश वेनेजुएला में मिलता है, यहाँ पर दुनिया का सबसे सबसे ज्यादा कच्चा तेल निकलता है, यहाँ की पूरी अर्थव्यवस्था ही कच्चे तेल बिजनेस पर डिपेंड करती है, हालांकि वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था काफी खराब स्तिथि में है, और यहाँ की लगभग आधी आबादी गरीबी में जी रही है, पर यहाँ तेल का उत्पादन इतना ज्यादा है की यहाँ की सरकार तेल पर टैक्स लगाने की वजाय उसपर सब्सिडी देती है, यहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.02 डॉलर है यानि की सिर्फ 1.50 रुपए में आपको एक लीटर पेट्रोल मिल जाएगा और 50 रुपए में तो आप अपनी गाड़ी की टंकी ही फुल करवा सकते हैं।
लीबिया Petrol Price –
लीबिया देश में अफ्रीका का सबसे ज्यादा तेल निकाला जाता है, यहाँ पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.54 रुपए है, लीबिया दुनिया भर में अपने देश में निकालने वाले कच्चे तेल की सप्लाई करता है, साल 2020 में लीबिया के उस पोर्ट पर हमला हो गया था जहां से लीबिया दुनिया भर में तेल को सप्लाई करता है, हमले की वजह से तेल की सप्लाई रुक गई थी, और इसकी वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में तेल की कीमतों पर असर पडा था, तो भले ही लीबिया एक छोटा सा देश है पर यहाँ से सप्लाई होने वाला कच्चा तेल पूरी दुनिया भर की पेट्रोल कीमतों पर असर डाल सकता है।
ईरान Petrol Price –
ईरान भी सबसे सस्ती पेट्रोल कीमतों के लीये दुनिया भर में जाना जाता है, ईरान के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल का भंडार है, ईरान में एक लीटर पेट्रोल आपको 0.06 डॉलर यानि सिर्फ 4.50 रुपए में मिल जाता है, ईरान में वेनेजुएला, सऊदी अरब और कनाडा के बाद कच्चे तेल का सबसे बड़ा प्रमाणित भंडार है, यहाँ पर आपको 35 लीटर की टंकी को फुल करने के लीये आपको सिर्फ 160 रुपए की ही जरूरत पड़ेगी।
कुवैत Petrol Price –
कुवैत दुनिया में तेल और गैस के उत्पादन के मामले में पाँचवे नंबर पर आता है, यहाँ पर एक लीटर पेट्रोल आपको छब्बीस रुपए में मिल जाता है, कुवैत में देश की अर्थव्यवस्था का 95 परसेंट हिस्सा क्रूड ऑइल से ही आता है, कुवैत दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट शामिल है, यहाँ पर लगभग भर व्यक्ति के पास लग्जरी गाड़ियां होती ही हैं।
सीरिया Petrol Price –
भले ही सीरिया अपने ही देश के सिविल वॉर की वजह से खराब हालातों में रहता है, पर यहाँ पेट्रोल की कीमतें भारत से कहीं ज्यादा कम हैं, सीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.23 डॉलर है, यानि की यहाँ सिर्फ 17 रुपए में आप एक लीटर पेट्रोल ले सकते है, यहाँ 35 लीटर की टंकी आप सिर्फ 600 रुपए में भरवा सकते हैं, खास बात ये है की पिछले कई सालों से देश की अर्थव्यवस्था काफी बुरी हालत में थी, इसी वजह से सीरिया के राष्ट्रपति ने इन पिछले सालों में पेट्रोल के दामों को बढ़ाते आए है, अगर ऐसा नहीं होता तो पेट्रोल का ये रेट सीरिया में काफी ज्यादा कम हो सकता था।
ALSO READ: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन: ताज हमले में देश को बचाने वाला वीर सपूत
अंगोला Petrol Price –
अंगोला एक अफ्रीकी देश है, यहाँ पर दुनिया का 18वां सबसे बड़ा तेल का भंडार है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 20 रुपए लीटर है, और यहाँ 35 लीटर की टंकी फुल करने के लीये आपको सिर्फ 700 रुपए ही चाहिए होंगे, साल 2021 में यहाँ 12.5 लाख बैरल तेल का उत्पादन किया गया था।
अल्जीरिया Petrol Price –
अल्जीरिया में हर दिन 11 लाख बैरल तेल का उत्पादन होता है, यहाँ निकालने वाले तेल के 50 पर्सेंट हिस्से को निर्यात कर दिया जाता है, और यहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25 रुपए लीटर है, मतलब इंडिया के मुकाबले यहाँ अभी भी यहाँ पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा कम है।
कतर Petrol Price –
कतर तो दुनिया में सबसे अमीर देशों में से एक माना जाता है, कतर में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा अमीर लोग पाए जाते हैं, इसीलिए कतर की जीडीपी भी बाकी देशों के मुकाबले काफी ऊपर रहती है, यहाँ पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.53 डॉलर है यानि लगभग 39 रुपए में आप यहाँ एक लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं।
मलेशिया Petrol Price –
मलेशिया भी दुनिया का एक अच्छा खास अमीर देश है, यहाँ पर लगभग हर घर में बाइक या फिर कार होती ही है, पर जितना अमीर ये देश है उतना ही सस्ता यहाँ पर पेट्रोल मिलता है, यहाँ पर पेट्रोल के दाम सिर्फ 0.49 डॉलर यानि की लगभग 37 रुपए में एक लीटर में पेट्रोल को खरीद जा सकता है।
इथोपिया Petrol Price –
इथोपिया देश में वैसे तो काफी ज्यादा मात्रा में कच्चा तेल निकलता है, पर फिर भी ये इथोपिया दुनिया के सबसे गरीब देशों में आता है, बात अगर इथोपिया में पेट्रोल की कीमतों की करें तो यहाँ 36 रुपए लीटर आपको पेट्रोल मिल जाएगा, इथोपिया देश में गरीबी की वजह से कार और बाइक कम ही देखने को मिलती हैं, इसीलिए इस देश में पेट्रोल के खपत भी काफी कम होती है, और यही वजह है यहाँ से निकलने वाला ज्यादातर तेल दूसरे देशों में ही निर्यात कर दिया जाता है ।
ALSO WATCH : The Russian Sleep Experiment की असल सच्चाई | MOST HORRIFYING EXPERIMENT EVER
तुर्कमेनिस्तान Petrol Price –
तुर्कमेनिस्तान नैचुरल गैस और क्रूड ऑइल के प्रोडक्शन के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में आता है, और इसीलिए यहाँ भी पेट्रोल के दाम भी काफी ज्यादा कम हैं, यहाँ आपको एक लीटर पेट्रोल के लीये सिर्फ 32 रुपए ही खर्च करने होंगे, तुर्कमेनिस्तान पहले रूस के सोवियत संघ का ही हिस्सा हुआ करता था पर सोवियत से अलग होने के बाद यहाँ की आर्थिक स्तिथि काफी ज्यादा खराब हो गई थी, पर तेल के उत्पादन से ही ये देश धीरे धीरे अपनी बुरी आर्थिक स्तिथि से बाहर निकला और आज काफी अच्छी स्तिथि में आ चुका है।
तो ये थे दुनिया के कुछ वो देश जहां पर पेट्रोल बहुत ही कम दामों पर पेट्रोल मिलता है, इतना सस्ता की पानी की 20 रुपए में मिलने वाली एक लीटर की बोतल भी एक लीटर पेट्रोल के सामने महंगी है