
जापान की कंपनी jeans बनाने के लिये करती है शेर और भालुओं का इस्तेमाल !!
दोस्तों क्या आपको पता है की जापान की ज़ू jeans नाम की एक कंपनी अपनी बनाई हुई जीन्स पर रग्ड डिज़ाइन देने के लिए लेज़र मशीनों के बजाए शेर और भालुओं का इस्तेमाल करती है जी हाँ बिलकुल सही सुना दरअसल ये कंपनी जीन्स को बनाने के बाद उन तैयार जेन्सेस को टाइगर और bears के सामने कुछ इस तरह से फैक देती है जिसके बाद ये जेन्सेस की अलग अलग एंगल से चीरफाड़ कर देते हैं और बाद में इसे तैयार करके मार्किट में दुगने दामों पर बेचा जाता है.