
ऊंचाई से गिरकर भी कैसे बच जाती हैं बिल्लियां??
अगर कोई इंसान तीसरी मंजिल से छलांग लगा ले तो क्या होगा…उसका ऊपर का टिकट फिक्स और अगर गलती से बच गया तो हाथ पैर तो फिर भी पक्का टूट ही जाएंगे….
लेकिन जब एक बिल्ली ऊंचाई से छलांग मारती है तो उसे कुछ क्यों नहीं होता…भाई इनकी बॉडी में कौन सा स्प्रिंग लगा….सोचा है कभी…नहीं सोचा या सोचा भी है तो बता दूं बिल्ली की बॉडी कुछ इस तरह की बनी होती है कि वो ऊंचाई से गिरने के बाद भी Survive कर सकती हैं …
ऐसा बिल्ली के वजन की वजह से होता है…बिल्ली अपने वजन के मुकाबले ज्यादा बड़े Surface Area पर गिरती है जिसे Force कम हो जाती है..और बिल्ली स्प्रिंग की तरह जमीन को टच करने के बाद अपने पैरों पर खड़ी हो जाती है…हैना दिलचस्प बात
Also read | Antarctica से जुड़े 7 हैरान कर देने वाले तथ्य