Home अजब गजब क्या है सम्राट अशोक की ‘सीक्रेट सोसायटी’ की कहानी
अजब गजब - March 13, 2023

क्या है सम्राट अशोक की ‘सीक्रेट सोसायटी’ की कहानी

पूरी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है ख़ास तौर पर भारत के इतिहास का हर पन्ना खुद में ऐसे राज छुपा के बैठा है कि उन पर से कभी कोई पर्दा ही नहीं हटा पाया. कुछ ऐसे रहस्य जिनके पीछे कौन था ये शुरू कहाँ से हुए और कौन इन्हें आज भी चला रहा है ….इससे जुड़ी कई Conspiracy Theories होती हैं. इन्हीं में से एक है भारत के महान सम्राट अशोक के नवरत्न से जुड़े हुए रहस्य. इनमें इतनी ताकत थी कि इसके आगे अमेरिका की Illuminati भी कुछ नहीं है.

सम्राट अशोक की सीक्रिट सोसाइटी (SAMRAT ASHOKA):

आपने सम्राट अशोक के शौर्य और पराक्रम के बारे में हजारों बार सुना होगा उनकी ताकत और मजबूत फैसलों के पीछे थे उनके 9 रत्न. आज से करीब 2000 साल पहले सम्राट अशोक ने एक सीक्रेट सोसाइटी बनायीं थी. और ये सोसाइटी कुछ ऐसे काम करती थी कि इसकी कल्पना आज भी कोई नहीं कर सकता. अशोक ने संन्यास लेने से पहले अपने नौरत्नों को जिम्मेदारी दी जिससे उनके जाने के बाद भी उनका राज पाठ सही तरीके से चल पाए. उन्होंने अलग-अलग फील्ड के 9 बेस्ट लोगों को मिलाकर एक सीक्रेट सोसाइटी बनायीं थी जिन्हें Nine Unknown Men के नाम से भी जाना जाता है. आप जानकार हैरान रह जायेंगे माना ये भी जाता है ये आज भी हमारे बीच मौजूद हैं.

बात 273 ईसा पूर्व की है जब कलिंग की लड़ाई हुई थी. ये युद्ध इतना भीषण था कि इसमें 1,00,000 लोगों की मौत हुई थी. इतनी मौतें देखकर उन्हें इतना दुःख हुआ कि उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया. संन्यास लेने से पहले सम्राट अशोक ने एक सीक्रेट सोसाइटी बनायीं जो आज भी एक पहेली है. इसमें 9 लोग शामिल थे. उन्हें इस टीम में रखने के लिए 9 सब्जेक्ट्स चुने गए थे जिसमें उन्हें पूरी महारत हासिल थी. इन 9 विषयों में प्रोपेगेंडा, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, अल्केमी, कम्युनिकेशन, ग्रेविटी, कॉस्मोगॉनी, लाइट और सोशियोलॉजी.

इनमें कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स को भी रखा गया जो विवादों से भरे पड़े थे. इस सोसाइटी में मौजूद मेम्बेर्स को ये ज्ञान भी था कि एक शख़्स को सिर्फ़ छू कर ही मारा जा सकता है. माना ये भी जाता है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक, कलाकार और प्रभावशाली लोग हर समय इस सोसाइटी का हिस्सा रहे थे. इन नौ लोगों के पास इतना ज्ञान था कि सिर्फ उन्हें ही उन वैज्ञानिक सिद्धांतों और तकनीक को पढ़ने और विकास करने की अनुमति दी गई थी कि क्योंकि अशोक के मन में डर था कि अगर आम लोगों को ये नॉलेज मिल गयी तो दुनिया का विनाश हो सकता है. इन सभी में हर एक के पास उनकी नॉलेज को सुधारने और बनाये रखने के लिए अपने सब्जेक्ट्स से जुड़ी किताब बनाने को कहा गया था.

माना जाता है कि 2000 साल बाद आज भी इस सीक्रेट सोसाइटी से लोग जुड़े हुए हैं लेकिन कैसे? इस बारे में उस वक्त की तय कर लिया गया था कि नौ में से एक भी अगर काम नहीं कर सकेगा वो खुद अपनी जगह किसी को चुनेगा. चाहे ख़राब सेहत हो, मृत्यु हो या खुद इस्तीफा देना हो. कोई भी पद समय के किसी भी हिस्से में खाली नहीं रहेगा. सम्राट अशोक ने चाहा था उनके 9 रत्न हमेशा अस्तित्व में रहे और शायद आज भी उनकी ये विरासत हमारे बीच जिन्दा है. लेकिन वो कौन लोग हैं जो इस सोसाइटी का हिस्सा है आज भी कोई भी नहीं जानता.

दुनिया में संभव होने वाले हर विषय पर इन नवरत्न की पकड़ थी कहा जाता है अलेक्जेंड्रे एमिल जीन यर्सिन ने दुनिया को हैजा और प्लेग जैसी बिमारियों से बचाया था, लेकिन आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि उन्होंने मद्रास, भारत की यात्रा की थी, जहां उन्होंने नाइन अननोन मेंस के वंशजों से मुलाकात की थी और उनसे सीखा था कि एक इम्यूनोटॉक्सिन कैसे बनाया जाता है. इनकी लिखी किताबों में वैमानिका शास्त्र में वायुगतिकी, ग्रेविटी और अंतरिक्ष यात्रा के बारे में कई रहस्य हैं. माना जाता है उस वक्त भी हवाई जहाज हुआ करते थे जैसा की रामायण और महाभारत में भी दिखाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *