Home आश्चर्यजनक तथ्य इन देशों में वैलिड है Indian Driving License!!

इन देशों में वैलिड है Indian Driving License!!

दोस्तों अगर आप ड्राइविंग करते हैं तो आपके पास ड्राइविंग License तो जरुर होगा …जो आपको भारत की सड़कों पर गाड़ी चलाने की इजाजत देता है पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर आप दुनिया की कई और कंट्रीज में भी आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं और आपको कोई रोकेगा भी नहीं ..

Also read | आखिर कैसी होती है LOC  पर एक सोलजर की जिंदगी?

दोस्तों अमेरिका, यूके, न्यूजीलैंड, स्वीडन, सिंगापुर, हांगकोंग और फीनलैंड में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस एक साल तक वैलिड है वहीं आस्ट्रेलिया, , स्पेन और कनाडा में 2 महीने से लेकर 6 महीने तक लाइसेंस वैलिड है …यही नहीं दोस्तों आप साउथ अफ्रीका और भूटान की सड़कों पर भी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर आराम से  ड्राइविंग कर सकते हैं पर ये दोस्तों इन देशों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस तभी वैलिड माना जाएगा जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस अग्रेंजी भाषा में होगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *