
क्या आपको पता है हमारी नाक हमें हमेशा नजर आती है !!
दोस्तों हमारी आंखे शरीर के कई हिस्सों को नहीं देख सकती है जिनमें से एक हमारा चेहरा भी …हमारे चेहरे के अंगों को हमारी आंखे बिना आईने के नहीं देख सकती,…
पर दोस्तों क्या आपने कभी नोटिस किया है कि अगर आप चाहे तो आप अपनी नाक को देख सकते हैं…
दरअसल दोस्तों हमारी नाक हमेशा ही हमारे सामने विजिबल होती है पर जब तक हम उस पर ध्यान ना दें वो हमें दिखाई नहीं देती …..
दोस्तों ऐसा Unconscious Selective Attention Process की वजह से होता है…हमारा दिमाग इस प्रोसेस के जरिए सिर्फ उन चीजों पर फोकस करता है जिन्हें हम देखना चाहते हैं और बाकी सभी चीजों को इग्नोर कर देता है….जिस वजह से नाक visible होते हुए भी हमें नजर नहीं आती