Home आश्चर्यजनक तथ्य West Indies Cricket टीम के लिए क्यों नहीं बजाया जाता National Anthem ??

West Indies Cricket टीम के लिए क्यों नहीं बजाया जाता National Anthem ??

दोस्तों cricket के फैन आज दुनिया भर में है कितना भी जरुरी काम हो लेकिन क्रिकेट मैच शुरु होते ही सबकी नजरें सिर्फ स्क्रीन पर होती है और अगर आप भी क्रिकेट के सच्चे फैन है तो आपने हमेशा नोटिस किया होगा कि किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से पहले खेलने के लिए मैदान में उतरी दोनों टीमों के नेशनल एँथम को जरुर बजाया जाता है……दोस्तों नेशनल एंथम मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए एक एनर्जी बूस्टर की तरह होता है जिसे सुनने के बाद खिलाड़ी फुल जोश में आ जाते है पर दोस्तों क्या आपने कभी ये नोटिस किया है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए कभी भी उनका नेशनल एंथम नहीं बजाया जाता……..

Also read | आखिर कैसी होती है LOC  पर एक सोलजर की जिंदगी?

दोस्तों इसके पीछे की वजह ये है कि वेस्टइंडीज कोई एक देश नहीं बल्कि कई छोटे-छोटे देशों से बना एक राष्ट्र है और जिसका कोई एक नेशनल एंथम नहीं है….दोस्तों वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में खेलने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के 15 देशों से चुनकर आते हैं जिस वजह से मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए नेशल एँथम नहीं बल्कि David Rudder का क्रिकेट एँथम  Rally Round the West Indies” बजाया जाता है है ना दोस्तों इंटरस्टिंग फैक्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *