Home आश्चर्यजनक तथ्य जब किसी Hotel के कमरे में होती है मौत, तो फिर क्या होता है उस कमरे का

जब किसी Hotel के कमरे में होती है मौत, तो फिर क्या होता है उस कमरे का

कोई व्यक्ति कहीं घूमने चला जाए और जिस hotel के कमरे में वो ठहरा है वहां अगर उसकी मौत हो जाए तो…Don’t worry में कोई मर्डर मिस्ट्री सोल्व करने के लिए आपसे नहीं कहने वाला हूं…पर क्या आपको ये पता है कि होटल रुम में मौत हो जाए तो उसके बाद उस होटल रुम का क्या होता है……..  

कांग्रेस लीडर शशि थरुर की वाइफ सुंसदा पुष्कर और लजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत भी होटल रुम में ही हुई थी …अब उनकी बॉडी को वहां से ले जाने के बाद उन होटल रुमस का क्या हुआ कभी सोचा है 

Also read | Antarctica से जुड़े 7 हैरान कर देने वाले तथ्य

अगर आप इस बारे में जानते हैं या नहीं भी जानते तो मैं आपको बता दूं जब किसी होटल के रुम में मौत होती है तो उसके बाद उस कमरे को सील कर दिया जाता है….

केस की जांच कर रही पुलिस या फिर सीबीआई उस कमरे में Crime Scene Do Not Cross tape लगा देती है…जिसके बाद  उस कमरे में होटल का स्टाफ तो छोड़िए मालिक भी एंट्री नहीं कर सकता…

होटल का ये कमरा तब तक बंद रहता है जब तक पुलिस या सीबीआई अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती..और जांच पूरी होने के बाद दोबारा कमरा होटल को इस्तेमाल के लिए दे दिया जाता है……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *