
विदेश में घूमने के दौरान Passport खो जाए तो ?
दोस्तों जब आप किसी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो आपको एयरपोर्ट पर अपना Passport और visa दिखाना जरुरी होता है..बिना वीजा और पासपोर्ट के आपको फ्लाइट में बैठने नहीं दिय़ा जाता है…और अगर कोई व्यक्ति बिना पासपोर्ट के गैर कानूनी तरीके से किसी देश में घुस जाए तो उसे सीधा जेल में डाल दिया जाता है…यानी पासपोर्ट विदेश यात्रा के दौरान सबसे जरुरी डाक्यूमेंट है….पर दोस्तों अनहोनी तो किसी के साथ भी हो सकती है…दोस्तों अगर विदेश में घूमने के दौरान आपका बैग चोरी हो जाए या किसी और वजह से आपका पासपोर्ट खो जाए तो ?….
दोस्तों अगर आपके साथ ऐसा कभी होता है तो पहले तो पैनिक ना हो…क्योंकि टेंशन लेने से पासपोर्ट तो वापस आएगा नहीं…दोस्तों अगर आपका पासपोर्ट गुम हो जाता है तो जहां भी आप घूमने गए हैं वहां के नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपने पासपोर्ट गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं और फिर भारतीय दूतावास को कॉन्टेक्ट करें….दूतावास में आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं…हां लेकिन उसके लिए आपके पास खोए हुए पासपोर्ट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट गुम होने की पुलिस रिपोर्ट,टिकट और वीजा की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो होना भी जरुरी है…..इसलिए इन डाक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर जरुर जाएं….
दोस्तों आवेदन देने के बाद नया पासपोर्ट बनने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगता है…लेकिन अगर एक सप्ताह तक नहीं रुक सकते हैं तो आप आपातकालीन आवेदन पत्र के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट लगाकर अपना नया पासपोर्ट जल्दी भी हासिल कर सकते हैं