Home आश्चर्यजनक तथ्य कैसे आंसू गन से दिल तोड़ने वाले को दे सकते हैं सजा?

कैसे आंसू गन से दिल तोड़ने वाले को दे सकते हैं सजा?

दोस्तों हम सभी की जिंदगी में कई बार ऐसे पल आते हैं जब हम अपने आपको संभाल नहीं पाते और रोने लगते हैं…दोस्तों रोते हुए हमारी आंख से आंसू बहने लगते है जो कुछ समय बाद सूख भी जाते हैं.

..अब आप कहेंगे कि मैं ये सब आपको क्यों बता रहा हूं ये तो आप पहले से जानते हैं..

…दरअसल दोस्तों ताइवान के एक डिजाइनर ने एक ऐसी गन तैयार की है जो आपके आंसूओँ को फ्रीज कर सकती है और फिर उन्हें दोबारा उस व्यक्ति पर शूट किया जा सकता है जो आपके रोना कारण था…

Also read | Allopathy या Ayurveda? कौन सी साइंस है बेहतर ?

दोस्तों इस टीयर गन को बनाने वाले डिजाइनर का नाम ‘Yi-Fei Chen’ है … ‘Yi-Fei Chen’ ने इमोनशनल Frustration को एक एक्सप्रेशन में ट्रांसफोर्म किया है जिसका नाम Tear Gun  है…

दोस्तों ये गन आंसूओँ को एक Silicon Pocket में कॉलेट करती है और फिर उस व्यक्ति पर शूट कर दी जाती है जो रोने का कारण था….तो दोस्तों क्या आप इस गन ट्राय करना चाहेंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *