
क्या आप जानते हैं, CBI & CID में क्या अंतर है ?
दोस्तों आपने किसी बड़े केस में न्याय न मिलने के बाद अक्सर लोगों को टीवी चैनल्स पर CID या CBI की मांग करते देखा होगा.
टीवी शोज और फिल्मों में भी आप कई बार सीबीआई और सीआईडी को केस सोल्व करते दिख चुके हैं…जिस वजह से आप ये जानते ही हैं कि ये दोनों Investigating department है जो केसस को सोल्व करते हैं
पर क्या आप जानते है कि सीबीआई और सीआईडी में क्या फर्क होता है….कब केस सीबीआई को दिया जाता है और कब सीआईडी को…….दोस्तों सीबीआई यानी CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION …
दोस्तों क्योंकि इसके नाम में ही सेंट्रल हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि सीबीआई सेंट्रल गर्वमेंनट यानी की भारत सरकार के अंडर आती है..और सिर्फ उन केसस की इनवेस्टगेशन करती है जो केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट उन्हें हैंडओवर करता है…..
दोस्तों सीबीआई के पास आने वाले ज्यादातर केस national और international issues से जुड़ें होते..
वहीं दोस्तों सीआईडी का मतलब होता है – CRIME INVESTIGATION DEPARTMENT….जो स्टेट गर्वरमेंट के अंडर आता है…..
ये विभाग सिर्फ राज्य से जुड़ें केसस को सोल्व करता है वो भी जब हाई कोर्ट या राज्य सरकार उन्हें केसस हैडर अवोर करती है…सीबीआई केसस स्टेट की सरकार या पब्लिक इंटरस्ट से जुड़े होंते …..