Home आश्चर्यजनक तथ्य जब चाईनीज कपल को airport पर 200 कोकरॉजस के साथ पकड़ा गया

जब चाईनीज कपल को airport पर 200 कोकरॉजस के साथ पकड़ा गया

लोगों को आपने अक्सर airport पर अपने साथ अजीब गरीब चीजे कैरी करते देखा होगा, कई बार तो लोग छिप छुपाकर अपने पालतू जानवरों को भी प्लेन में ले जाने की कोशिश करते हैं….लेकिन ऐसे लोगों की चालाकी एयरपोर्ट की एंट्री पर ही फूस हो जाती है….

चैंकिग मशीन में सामान जाते ही पता चल जाता है कि पैसेंजर्स अपने साथ क्या क्या लेकर जा रहा है….पर फिर भी लोग बेवकूफियां करने से बाज नहीं आते…और अक्सर ऐसी हरकत करते पकड़े जाते है… 

पालतू जानवरों का छिपाकर ले जाने का मतलब तो चलो फिर भी समझ आता है लेकिन कोकरॉचजस को ले जाने की क्या नौबात आ गई….हैरान मत होईए  क्योंकि ये किस्सा चाईना का है …

हां वही चाइना जहां के लोग जिंदा ओक्टोपस से लेकर चमगादड़ तक खा जाते है….दरअसल 2017 में एक चाईनीज कपल को एयरपोर्ट पर 200 कोकरॉजस के साथ पकड़ा गया…

ऑफिसर्स को शक तब हुआ जब चैकिंग मशीन में नजर आ रहे छोटे छोटे स्पॉर्ट्स मूव करने लगे….फिर जब बैग खोला तो देखा कपल अपने साथ कॉकरोजस को लेकर जा रहा था… 

INTAGROATION में आदमी ने बताया कि ये कॉकरोजस उसकी वाइफ के स्कीन ट्रीटमेंट के लिए हैं…इन कॉकरोज का पेस्ट क्रीम में मिलाकर उसकी वाइफ अपना फेस पैक बनाने वाली थी…..

पर क्योंकि फ्लाइट में किसी भी जिंदा जीव को अपने साथ ले जाना मना है तो कपल को अपने ये कॉकरोजस एयरपोर्ट पर ही फेंकने पड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *