
जब Delivery Boy ने सूप के बदले कस्टमर को दिया यूरिन
होटल रेस्टोरेट्स के आपने कई वायरल वीडियो देखे होंगे जिनमें वेटर या फिर Delivery Boy बड़ी चालाकी से प्लेट या पैकेट से खाना खा लेते हैं और किसी को पता तक नहीं चलता है..
लेकिन चाइना के एक डिलिवरी बॉय ने तो तब हद कर दी, जब सारा सूप पीने के बाद उसने अपना यूरिन पैक करके कस्टमर को दे दिया….ये किस्सा है साल 2017 का ….
वेंलटाइन डे का मौका था तो चाइनीज कपल ने सोचा क्यों ना आज खाना बाहर से ऑर्डर किया जाए…पर खाना डिलिवर करने आ रहे डिलिवरी बॉय को रास्ते में बड़ी तेज भूख लग गई और उसने कस्टमर का सारा सूप पी डाला..
.अब खाली डब्बा तो बेचारा डिलिवर कर नहीं सकता था, तो उसने अपना दिमाग दौड़ाया और अपना यूरिन डब्बे में पैक करके कस्टमर को दे दिया….
फिर क्या था जैसे ही कपल सूप पीने के लिए बैठा था उसे सूप से गंदी महक आने लगी और उसने रेस्टोरेंट में शिकायत कर डाली….
कुछ देर बाद डिलिवरी बॉय ने खुद कॉल कर कपल को सच्चाई बताई कि भाई भूख लगी थी इसलिए सूप पीकर मैंने ही पी डब्बे में भर दिया था…
डिलिवरी बॉय ने कपल से कहा कि वो शिकायत वापस ले ले वो उनके सूप के पैसे भी भर देगा…लेकिन वेलेंटाइन डे पर यूरिन सूप देखकर कपल के मूड की बैंड तो पहले ही बज चुकी थी तो कपल भी अपनी शिकायत पर अड़ा रहा और डिलिवरी बॉय को सीधा जाना पड़ा जेल…. तो अगली बार आप भी बाहर का खाना खाने से पहले चैक जरुर कर लेना ….