
भारतीय मोबाइल नंबर में क्यों इस्तेमाल होता है +91 ??
मोबाइल फोन के अविष्कार ने हम सभी की जिंदगी बहुत आसान कर दी है…अब हमारा जब मन करता है हम अपने फैमिली मेंबर्स या दोस्तों को फोन मिलाकर उनका हालचाल पूछ लेते हैं…..
पर दोस्तों क्या आपने कभी नोटिस किया है कि हम जब किसी को कॉल करते है या हमारे पास किसी दोस्त या परिजन का कॉल आता है तो मोबाइल नंबर के आगे +91 कोड क्यों आता है और इस +91 का क्या मतलब है…
दरअसल दोस्तों इंटरनेशनल टेलिकॉम यूनियन हर देश को भगौलिक स्थिति यानी की Geographical Condition के बेस पर एक खास कोड देती है जिससे इंटरनेशनल लेवल पर उस कंट्री के नंबर की पहचान करना आसान हो जाता है…
और दोस्तों भारत को कोड +91 इसलिए दिया गया है क्योंकि भारत जोन 9 में आता है…
Also read | आखिर कैसी होती है LOC पर एक सोलजर की जिंदगी?
दोस्तों वर्ल्डमैप पर पश्चिम और दक्षिण एशियाई देश जोन 9 में आते हैं…और इन सभी देशों के कोड +9 से ही शुरु होते हैं…इसलिए दोस्तों भारत का कोड +91 है और जापान का कोड +997