
Asian Hornets को क्यों कहते हैं Murder Hornet?
दोस्तों कभी अगर मधुमक्खी गलती से सामने आए तो हम इधर उधर भागने लगते हैं ताकि मधुमक्खी कहीं हमें डंक ना मार दे… लेकिन दोस्तों सोचिए जब मधुमक्खी को देखकर हम और आप इतना डर जाते हैं तो कहीं अगर कभी आपका या हमारा पाला Asian Hornet से पड़ गया तो क्या होगा..जो पूरी दुनिया में Murder Hornet के नाम से भी बदनाम है…..दोस्तों अगर आप Asian Hornet के बारे में जानते हैं या नहीं भी जानते तो आपको बता दूं कि ये हॉर्नेट जंगल में शिकार करने वाले किसी भी जानवर से चार गुना ज्यादा खतरनाक होते हैं….क्योंकि ये अपने शिकार को इस तरह तड़पा तड़पा कर मारते हैं कि किसी की भी रुह कांप जाए……वैसे तो दोस्तों हॉर्नेट का असली शिकार मधुमक्खियां होती है जिनका ये पहले किसी खूनी दरिंदे की तरह सिर काटकर अलग करते हैं और फिर पूरे शरीर को मिट बॉल बनाकर खा जाते हैं पर दोस्तों अगर इनके रास्ते में कोई जानवर या फिर इंसान ही क्यों ना आ जाए ये उन्हें भी नहीं बक्षते …….दोस्तों साइंटिस्टस कि मानें तो Asian Hornet कें डंक में मौजूद जहर इंसान की किडनी खराब कर देता है और अगर Hornets झुंड में हो तो फिर बच पाना नामुनकिन है …….दोस्तों Asian hornets के काटने से 2013 में चाइना में 42 लोग मारे गए थे और 1600 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था । यही नहीं दोस्तों इन खूनी हॉर्नेट का आंतक अमेरिका और जापान में भी है जहां Asian hornets के काटने से हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। तो दोस्तों अगर कभी आपको Asian hornet नजर आ जाए तो वहां से जितना दूर हो सकें भाग जाइएगा