
Bikes की हेडलाइट दिन में भी क्यों जलती रहती है?
दोस्तों हम इंडियन्स कार खरीदें ना खरीदें बिना bike हमारा गुजारा नहीं चलता…18 के हुए नहीं की पापा से बाइक की जिद्द शुरु…. अब पेट्रोल डीजल के लिए जेब में पैसे हो ना हो पर बाइक पर टशन फुलऑन रहता है…फिर बाइक चाहे दहेज में मिले या पापा के जूते खाकर……. बाइक तो चाहिए चाहिए…
पर बाइक के दीवानों क्या कभी इस बात पर गौर किया है कि अब दिन हो या रात बाइक्स की हेडलाइट हमेशा जलती क्यों रहती है…..ये कोई नया ट्रेंड निकला है क्या….
खैर ये कोई नया ट्रेंड नहीं है क्योंकि ऐसा होता तो अब तक तो ट्रैफिक पुलिस हेडलाइट ऑन रखने वाली बाइकर्स की बैंड बजा चुकी होती है…ये तो सरकार का ही ऑर्डर है जिसे अब बाइक बनाने वाली कंपनियां फॉलो कर रही है और अब जो भी नई बाइक मार्केट में आ रही है उन सब में ये फीचर है जिसे एएचओ यानि की ऑटो हेडलैंप ऑन कहते हैं…
Also read | Antarctica से जुड़े 7 हैरान कर देने वाले तथ्य
एएचओ इंजिन स्टार्ट होते ही शुरू हो जाता है और तब तक बंद नहीं होता जब तक आप इंजन ऑफ ना कर दें..अब आप पूछेंगे ये अजीबो गरीब ऑर्डर सरकार ने पास किया ही क्यों
तो इसका जवाब है रोड एक्सीडेंट……अब ये तो आप भी जानते ही हैं कि बाइक्स का साइज कार और दूसरे Vehicle से छोटा होता है जिस वजह से धुंध और कोहरा छाने पर सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट का शिकार भी बाइक्स ही होती है….
अब इन रोड एक्सीडेंट्स को कम करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है कि बाइक की हेडलाइट ही हमेशा ऑन रहे ताकि सामने से आ रही गाड़ी को बाइक दिखें ना दिखें लेकिन लाइट्स बाइक का अंदाजा जरुर लग जाए….
तो अगली बार किसी बाइक की हेडलाइट ऑन दिखें तो उसे देखकर बाइक चालाक को ये मत कह देना कि भैया आपके बाइक की हेडलाइट ऑन है…