
दुनिया की सबसे अजीब नौकरी, जिनमें होती है पैसों की बारिश
इस पूरी दुनिया में तमाम ऐसी जॉब्स(Jobs) हैं जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना हो। उनमें से कुछ प्रोफाइल ऐसी भी हैं जिनके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि आखिर ये कैसी नौकरी हुई भई? हालांकि आज के टाइम में लोग पेट पालने के लिए कैसी भी नौकरी कर लेते हैं… अब ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी jobs के बारे में बताने वाले हैं जो इतनी ऊटपटांग हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे जनाब।
अजब गजब नौकरियां:
बहुत से लोग पैसा कमाने के लिए नौकरी तो करने लगते हैं… लेकिन उससे खुश नहीं होते। और जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं, उसके काम को देखकर आप भी कहेंगे की… कि काश आपकी नौकरी भी इतनी ही easy होती। असल में, सोशल मीडिया पर एक विडिओ वायरल हो गया…… जिसमें फेमस कार्टून कैरेक्टर मिनियन्स के खिलौने बनाए जा रहे हैं…. अब नीले कपड़ों में जो लोग आपको दिख से रहे है. वो काफी मेहनत से खिलौनों को ठीक करने, और उन्हें असेंबल करने का काम करते हैं. मगर सबसे आखिर में जो शख्स खड़ा है उसका काम काफी अजीबोगरीब है. वो सिर्फ खिलौनों को चलाने के लिए खड़ा है. यकीन मानिए इस आदमी का काम बस इतना ही है। हाथ में खिलौने पकड़ना और उसको चलाकर देखना।
आपने दुनियाभर के अतरंगी तरीकों से paintings बनते हुए देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई rubik’s cube से बेहद खूबसूरत पोर्ट्रेट बना सकता है। जी हाँ! इटली का रहने वाला Giovanni, rubik cube सॉल्व करने का मास्टर हैं उसके के लिए इसे सॉल्व करना सिर्फ पालक झपकने जितना आसान है। लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि हजारों rubik’s cube को एक साथ सेट करके वो किसी की भी painting बना सकता है। Giovanni सिर्फ 10 सेकंड में rubik’s cube सॉल्वकर सकता है लेकिन जब वो इससे बोर हो जाता है तो वो अपने इस आर्ट को और interesting बनाने के लिए इन्हीं cubes से paintings बनाना शुरू कर दिया। और अब वो इस काम से dollars में अपनी जेब भर रहा है। सही कहते हैं थोड़ी सी क्रीऐटिवटी और dedication से कुछ भी किया जा सकता है।
डॉग फूड टेस्टर:
इस जॉब के बारे में सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन एक ऐसी नौकरी भी है जिसमें एक इंसान को बाकायदा hire किया जाता है कुत्तों के खाने को टैस्ट करने के लिए। जितनी भी कंपनी dogs फूड बनाती हैं वो खुद ही ऐसी जॉब्स निकालती है और डॉग फूड टेस्टर में नौकरी करने वाले वर्कर्स को बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को टेस्ट करके बताना होता है कि फूड कितना tasty है और डॉग को ये पसंद आयेगा या नहीं। लेकिन किसी इंसान को एक डॉगी के फेवरेट टैस्ट के बारे कैसे पता चलता होगा? /आपको पता है तो हमें जरूर बताएं.
नूडल बनाने की जॉब:
लोग अपना काम आसान बनाने के लिए कितने ही अतरंगी तरीके खोज लाते हैं लेकिन अगर यहीं उनका मास्टर स्टाइल बन जाए तो! bouncing नूडल बनाने का तरीका कुछ ऐसा ही है जिसमें एक आदमी अपनी बट से bamboo को दबा दबाकर नूडल्स बनाता है। दरअसल ये एक ट्रडिशनल तरीका है जिसे चाइना की एक फॅमिली सालों से इस्तेमाल कर रही है। ये family चाइना से अब हाँग काँग पहुंची, जहां bamboo के ऊपर बैठकर नूडल बनाना अब एक स्टाइल है। इस तरह इन नूडल्स को jook sing चाउमीन कहा जाता है। हर नई प्लेट के एक नई स्लाईड से same तरीके से नूडल बनाए जाते हैं।
दुनिया भर में ऐसी ही कई अजीबोगरीब नौकरियां जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा। लेकिन इन जॉब्स को पाने के लिए न ही कोई डिग्री लगेगी न ही कोई स्पेशल qualification। इसके बावजूद अच्छी खासी सैलरी आपको जरूर मिलेगी।