
Zomato और Swiggy कैंसिल किये हुए खाने का क्या करते हैं?
Zomato और swiggy कैंसिल किये हुए खाने का क्या करते हैं? आखिर क्यों इस शख्स ने खुद को जिंदा साबित करने में लगा दिए 18 साल ? और अघोरी साधू शमशान घाट में पूजा क्यों करते हैं, और कौन सी है दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी जो पिछले 1400 सालों से चली आ रही है।
09
Zomato और Swiggy इंडिया की सबसे बड़ी फ़ूड डिलीवरी कंपनी हैं लेकिन अगर कोई अपना फ़ूड आर्डर करने के बाद कैंसिल कर दे तो क्या होगा? जब भी आप zomato या swiggy से कुछ आर्डर करते हैं और एक मिनट के अन्दर ही उसे कैंसिल कर देते हैं तो उसका सारा पैसा आपको वापस मिल जाता है लेकिन अगर आर्डर कैंसिल करने में देर हो जाती है तो पैसे रिफंड नहीं होते, अब सवाल ये है कि अगर रेस्टोरेंट खाना बना देता है तब उस हालत में कैंसिल किए आर्डर के साथ क्या होता है,आपको बता दें कि ऐसा होने पर रेस्टोरेंट को खाना वापस कर दिया जाता है जिसे वो दुसरे आर्डर मे use कर सकते हैं,, लेकिन अगर आर्डर की क्वांटिटी बहुत ज्यादा है तो इसे दान कर दिया जाता है, यही नहीं कई बार जब दोनों आप्शन available नहीं होते तब फ़ूड डिलीवरी बॉय को ही ये खाना खाने के लिए दे दिया जाता है.
08
हमारे देश में भ्रष्टाचार कुछ इस कदर फैला हुआ है कि एक शख्स को खुद को जिंदा साबित करने में ही पूरे 18 साल लग गए, सही सुना आपने, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रहने वाले लाल बिहारी की. असल में लाल बिहारी के रिश्तेदारों ने उन्हें मरा हुआ बताकर साल 1976 में उनकी ज़मीन अपने नाम कर ली थी, इसके बाद से लाल बिहारी लगातार खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश में लगे रहे,, यहाँ तक कि साल उन्होंने 1988 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री कांशीराम जी और 1989 में अमेठी से राजीव गाँधी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा, यहाँ तक कि एक बार वो रिश्वत देने के आरोप में जेल भी गए लेकिन कोई बात नहीं बनी,, आखिरकार साल में उन्हें एक अदालत ने उनके कागजात में जिंदा पाया और तब कहीं जाकर उन्हें न्याय मिला। इसके बाद से ही बिहारी लाल मृतक संगठन चलाते हैं जहाँ पर वो ऐसे ही केसेस में लोगों की मदद करते हैं।
07
Jab भी टीवी पर beaR का advertisement आता है तो सभी को लगता है कि उन्हें असली bear दिखाई जा रही है लेकिन क्या advertisement में सचमुच की बियर दिखाई जाती है? आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, ऐड में जिसे आप bear समझ रहे होते हैं असल में वो कुछ और नहीं बल्कि शैम्पू होता है, ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि ऐड में बियर का झाग लोगों को attract करता है और शैम्पू का पानी ज्यादा से ज्यादा झाग क्रिएट करता है इसलिए शैम्पू का इस्तेमाल किया जाता है | यानी कि बियर के प्रचार में जो बियर इस्तेमाल की जाती है उसे पिया नही जा सकता।
06
हमारे देश की एक मोबाइल कम्पनी micromax पहले तो लोगों को काफी पसंद आई लेकिन बाद में धीरे धीरे बर्बाद हो गई, और इस बर्बादी के पीछे शामिल थे ये शख्स,, जी हाँ मुकेश अम्बानी| असल में साल 2016 में जब जिओ ने फ्री 4G data देना शुरू किया तो हाई स्पीड इन्टरनेट की डिमांड बढ़ गई और मोबाइल कम्पनीज ने भी 4G फ़ोन बनाने शुरू कर दिए लेकिन micromax ने वक़्त के साथ खुद को बदला नहीं और सिर्फ थ्री जी फ़ोन ही बनाती रही इसका नतीजा ये हुआ कि धीरे धीरे micromax कम्पनी की डिमांड कम हो गई और एक समय पर इंडिया की सबसे बड़ी कम्पनीज में से एक मानी जाने वाली micromax पूरी तरह से भारत में फेल हो गई।
05
क्या आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे पुरानी कम्पनी कितने दिन पुरानी हो सकती है? आप पांच सौ या छह सौ साल भी कहेंगे तो भी आप गलत हैं क्योंकि दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी करीब 1400 साल पुरानी है, ये कंपनी जापान में मौजूद है और कन्स्ट्रक्शन का काम करती है. इस कम्पनी का नाम कोंगो गुमी है और इसकी स्थापना साल 578 AD में हुई थी। आपको बता दें कि इसे एक ही परिवार की 40 पीढ़ियों ने चलाया है| और साल 2006 में इसे एक दूसरी कम्पनी ने खरीद लिया था।
04
दोस्तों घर में रखे सिलेंडर के बारे में ये आसानी से नहीं पता चल पाता कि उसमें कितनी गैस बची हुई है लेकिन इस ट्रिक से आप आसानी से अपने घर की गैस के बारे में पता कर सकते हैं कि वो ख़त्म कब होगी। इसके लिए आपको करना ये है कि अपने सिलेंडर को गीले कपडे से पोंछना होगा, इससे होगा ये कि जहाँ तक आपका सिलेंडर भरा होगा वहां तक का पानी देर में सूखेगा और खाली जगह पर पानी नहीं सूखेगा | इस तरह आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि गैस कब तक ख़त्म होगी और कितनी गैस इस्तेमाल हो चुकी है।
03
इंसान अपने स्वार्थ में अंधे होकर लगातार पेड़ों को काटता जा रहा हैं और नेचर को नुकसान पहुँचा रहा है। इसके नुकसान भी अब बहुत जल्दी जल्दी दिखाई देने लगे हैं, बाढ़ भूकंप सुनामी और बड़े बड़े तूफान तो हम आए दिन सुन रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि धीरे धीरे धरती भी रेगिस्तान बनती जा रही है| आपको बता दें दुनिया का सबसे बड़ा desert सहारा 100 सालों में 9 लाख square किलोमीटर बड़ा हो गया है और हर साल इसका एरिया 6 किलोमीटर बढ़ जाता है । इसका मतलब ये है कि वो दिन दूर नहीं जब इसके आस पास के शहर और देश भी रेगिस्तान में बदल चुके होंगे।
02
क्या आपको दुनिया की तीन सबसे तेज उड़ने वाले बर्ड्स के बारे में पता है ? दोस्तों दुनिया की तीन सबसे तेज उड़ने वाली बर्ड्स इतनी स्पीड में उड़ती हैं कि नॉर्मल बाइक भी उनके सामने कुछ नहीं हैं। isme तीसरे नंबर पर है Gyrfalcon bird, जो 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती है, वहीं दूसरे नंबर पर गोल्डन ईगल आती है जो पूरे 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ती है। aur पहले नंबर pr आती है Peregrine Falcon बर्ड जो 390 किलोमीटर की स्पीड से उड़ान भरती है। apko jaankar hairaani hogi ki ये रफ्तार चीते ki raftaar से bhi चार गुना है जो कि fastest land animal है| आपको इनमें से किस बर्ड के बारे में पहले से पता था कमेन्ट में बताना मत भूलना।
01
मोबाईल कंपनियां कई बार अपने प्रोडक्टस को बेचने के चक्कर में ऐसी strategy अपनाती हैं कि उनका खुद का नुकसान हो जाता है। आप जिस कंपनी का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं वही कंपनी आपके स्मार्टफोन को अपडेट करने के बहाने उसके फंक्शन को धीमा कर दें तो शायद यह बात आपको समझ में नहीं आए. लेकिन यही सैमसंग और एप्पल की सोची समझी starategy थी।कंपनियों का मानना था कि पुराने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने पर फोन की स्पीड स्लो हो जाएगी और इसके बाद ग्राहक को परेशान होकर नया फोन लेना पड़ेगा लेकिन उनकी ये ट्रिक उन्ही पर भारी पड़ गई और इटली की एक अदालत ने एप्पल और सैमसंग कंपनियों पर यूजर्स के फोन को धीमा करने ke chalte, सैमसंग पर 42 करोड़ और एपल पर 84 करोड़ का जुर्माना लगा दिया।